चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यहां गुरुवार को खेले गये मैच में लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब(एलजीसी) चक्रधरपुर ने प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा को छह विकेट से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया.चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के मैच में टॉस लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब के कप्तान विवेक चौरसिया ने जीता व विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. प्रताप क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 23.1 ओवर में 103 रन बनायी. इस टीम की ओर से अनीश कुमार दास ने तीन चौके व एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 24 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में राज सिंह ने 21 व चंदन ने 10 रनों का योगदान दिया. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के अंकित मिश्रा ने 20 रन देकर पांच विकेट लिये. ए सिंह ने दो विकेट, जबकि विवेक चौरसिया, राज तिग्गा व अजय प्रधान को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.
लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की टीम ने 14.3 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
इधर, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की टीम ने 14.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. सौरभ गुप्ता ने 12 गेंदों में छह छक्के की मदद से 41 नाबाद रन बनाये. सौरभ ने उद्घाटक बल्लेबाज ललित सिंह भोज के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी. ललित सिंह भोज ने छह चौके की सहायता से 38 रन बनाये. प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से अमन पासवान ने 29 रन देकर दो विकेट, प्रतीक अग्रवाल व अनीश कुमार दास को एक-एक सफलता हाथ लगी.आज का मैच : स्टूडेंट क्लब चाईबासा का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है