चाईबासा.कुमार करण की शानदार बल्लेबाजी व कप्तान अनुराग संजय पूर्ति के बेहतरीन ऑल राउंडर प्रदर्शन की बदौलत मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब (एमसीसी) चाईबासा ने सेरसा चक्रधरपुर को दस रनों से हरा कर 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया. मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने व उप विजेता टीम को जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने ट्राफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
एमसीसी चाईबासा ने 274 रन बनाये
जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में टॉस एमसीसी चाईबासा के कप्तान अनुराग संजय ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी ने निर्धारित पैंतीस ओवर में सभी विकेट खोकर 274 रनों का स्कोर खड़ा किया. सबसे अच्छी बल्लेबाजी कुमार करण ने की. उन्होंने दस चौके व छह छक्के की मदद से 91 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में कप्तान अनुराग संजय ने पांच चौके व तीन छक्के की सहायता से 62 रन, तन्मय तंतुबाई ने 33 रन, जय प्रकाश राजपूत ने 29 रन व राकेश कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से हिमांशु शर्मा ने 44 रन देकर चार विकेट हासिल किये. ए पवन कुमार व डेविड सांगा ने दो-दो और अमित दास ने एक विकेट लिये.
सेरसा चक्रधरपुर की टीम 264 रन ही बना सकी
इधर, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा चक्रधरपुर की टीम पूरे पैंतीस ओवर खेलकर 264 रन ही बना पायी. सेरसा की ओर से सुदीत ठाकुर ने छह चौके एवं दो छक्के की सहायता से 77 रन व कमल गोप ने सात चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में डेविड सांगा ने 34, राजीव रंजन ने 27, प्रकाश सीट ने 25 व हिमांशु शर्मा ने 23 रनों का योगदान दिया. एमसीसी चाईबासा की ओर से अजीत कुमार सिंह ने 47 रन देकर तीन विकेट, आदित्य पुष्कर ने 50 रन देकर तीन विकेट व विशाल सिंह ने 32 रन देकर दो विकेट हासिल किये.एमसीसी चाईबासा के अनुराग बने मैन ऑफ द मैच
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एमसीसी चाईबासा के अनुराग संजय को जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने दिया. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार एमसीसी के ही कुमार करण को व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार सेरसा के हिमांशु शर्मा को मिला. ये पुरस्कार सदस्य जितेंद्र चौबे ने प्रदान की. एमसीसी के कप्तान अनुराग संजय को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है