चाईबासा.तौसिफ अहमद की 102 रन की शतकीय पारी की बदौलत लार्सन क्लब चाईबासा ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को पांच विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. अब क्वार्टर फाइनल में लार्सन क्लब का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से रविवार (19 जनवरी) को होगा.
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गये मैच में टॉस लार्सन क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 230 रन बनाये. अमिनेश सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात चौके एवं तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाये और अंत तक आउट नहीं हुए. अन्य बल्लेबाजों में अजय प्रधान ने 47, रोहित उरांव ने 35, अंकित मिश्रा ने 21 तथा कप्तान विवेक चौरसिया ने 19 नाबाद रनों का योगदान दिया. लार्सन क्लब की ओर से फैजानुल रहमान ने 32 रन देकर दो विकेट, जन्मेजय सिंह यादव ने 42 रन देकर दो विकेट तथा सचिन भाटी ने 44 रन देकर दो विकेट हासिल किये. आर्यन यादव एवं सुमित कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी.पांच विकेट खोकर 235 रन बनाकर मैच जीता
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लार्सन क्लब की टीम ने 27.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 235 रन बनाकर मैच जीत लिया. तौसिफ ने 13 चौके व पांच छक्के की सहायता से 102 रन बनाये. जबकि हिमांशु पांडेय ने छह चौके व दो छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में ललित शुक्ला ने 19 नाबाद रन, अक्षत पटेल ने 19, जन्मेजय सिंह यादव ने 17 तथा सुमित कुमार ने 15 रन बनाये. लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक चौरसिया ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किये. राज तिग्गा, पीयूष कुमार एवं रोहित उरांव ने एक-एक विकेट लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है