Chaibasa News : जगन्नाथपुर को स्टूडेंट क्लब ने हराया
चाईबासा. 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता
चाईबासा. मनीष कुमार एवं आकाश यादव की शानदार बल्लेबाजी तथा अतुल की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 173 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर गया. चाईबासा के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गये शुक्रवार के मैच में टॉस स्टूडेंट क्लब चाईबासा के कप्तान ने जीता.
स्टूडेंट क्लब ने 259 रन बनाये
पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाये. मनीष कुमार ने 10 चौके एवं एक छक्का की मदद से 70 रन तथा आकाश यादव ने भी नौ चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. अन्य बल्लेबाजों में अंकित शर्मा ने 31 रन, आदर्श कुमार ने 27 रन तथा मोअज्जम खान ने 24 रनों का योगदान दिया. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से हसनैन नूरी ने 65 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जबकि मो आरीफ, फराज हसन एवं प्रणव त्रिपाठी ने एक-एक विकेट लिये.जगन्नाथपुर की पूरी टीम 86 रन पर ऑलआउट
जीत के लिए निर्धारित 30 ओवर में 270 रनों का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर की पूरी टीम 14.5 ओवर में मात्र 86 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी और 173 रनों के भारी अंतर से मैच हार गयी. इस टीम की ओर से हसनैन नूरी ने आठ चौके की सहायता से 35 रन एवं फराज हसन ने तीन चौके की मदद से 20 रन बनाये. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से अतुल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर छह विकेट लिया. मो साकिब एवं तौसिफ एहसान ने दो-दो विकेट हासिल किए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है