Loading election data...

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 670 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले वर्ष भी हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया था. उसी तरह इस वर्ष भी दो चरणों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पिछले वर्ष के शिविर में जो आवेदन हमें प्राप्त हुए थे, उसका लगभग निदान कर दिया गया है. जल्द गोइलकेरा हाट बाजार की सूरत बदलने का कार्य होगा.

By Guru Swarup Mishra | October 14, 2022 6:10 PM

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने चाईबासा के गोइलकेरा में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है. कार्यक्रम का कैसे संचालन किया जा रहा है, उसे देखने और जानकारी लेने आपके बीच समय-समय पर आ रहा हूं, ताकि जान सकूं कि योजना का लाभ आपको मिल रहा या नहीं. इस क्रम में उन्होंने 6,455 योजनाओं का शिलान्यास एवं 51 योजनाओं का उद्घाटन किया. कुल 670 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया.

गोइलकेरा हाट बाजार की सूरत बदलेगी

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले वर्ष भी हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया था. उसी तरह इस वर्ष भी दो चरणों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पिछले वर्ष के शिविर में जो आवेदन हमें प्राप्त हुए थे, उसका लगभग निदान कर दिया गया है. अबकी बार शिविर में विभिन्न योजनाओं से आपको जोड़ने के लिए योजनाओं को आपके दरवाजे तक भेज रहे हैं, ताकि राज्यवासी इसका लाभ लें. जल्द गोइलकेरा हाट बाजार की सूरत बदलने का कार्य होगा. यहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

Also Read: झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र से पिकअप पर लदी लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लोगों के अनुरूप योजनाओं का सृजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बेटियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है. पलायन करने की आवश्यकता नहीं है. आप शिविर में आएं और योजना का लाभ लें. यहां के लोगों के अनुरूप योजनाओं का सृजन किया गया है. खेती बाड़ी से लेकर स्वरोजगार तक की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. हमें अपने पैरों पर खड़ा होने की जरूरत है. कोरोना काल की विकट परिस्थितियों को हमलोगों ने पार किया. राज्य की सखी मंडल की बहनों ने जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया. किसी की मौत भूख से नहीं हुई. अब झारखंड सुखाड़ की स्थिति में चला गया. सुखाड़ को देखते हुए योजना बनाकर पदाधिकारियों को आपके द्वार भेजा जा रहा है.

Also Read: Jharkhand News:झारखंड में असुर जनजाति के 40 बच्चों की पढ़ाई चार साल से रुकी, नाम तक नहीं लिख पा रहे बच्चे

समय पर मिलेगी पेंशन व मनरेगा की मजदूरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पुराने समय से चली आ रही परंपरा को सहेजने की जरूरत है. हमें आने वाली पीढ़ी को सशक्त करने की जरूरत है. पशुपालन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. क्यों नहीं हम गाय पालें और दूध निकालें, क्यों नहीं मुर्गी पालन कर अंडा और मांस बिक्री करें. पशुधन विकास योजना से जुड़कर यह कार्य किया जा सकता है. स्वरोजगार के दरवाजे भी खुले हैं. रोजगार सृजन योजना के जरिए युवा विभिन्न तरह के व्यवसाय कर सकते हैं. हर पंचायत में योजना का शुभारंभ होगा. समय पर पेंशन और समय पर मनरेगा के श्रमिकों को पारिश्रमिक का भुगतान होगा.

Also Read: झारखंड के खरसावां में ओड़िया नाट्य प्रदर्शनी, नाटक के जरिए कलाकारों ने परंपरा से जुड़े रहने का दिया संदेश

बच्चियों को स्कूल आना होगा और पढ़ाई करनी होगी

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के सभी जरूरतमंद को पेंशन देने की व्यवस्था आपकी सरकार ने की. देश का यह पहला राज्य है, जहां यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू है. किशोरियों की पढ़ाई -लिखाई में आर्थिक मदद के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का शुभारंभ किया है. किशोरियों को योजना का लाभ मिलेगा, लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए बच्चियों को स्कूल आना होगा और पढ़ाई करनी होगी. हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने का संकल्प सरकार ने ले रखा है. इसमें थोड़ा समय लगेगा. सरकार ने कानून बनाया और आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विदेश में निःशुल्क उच्च शिक्षा की व्यवस्था की गई है.

ड्रैगन फ्रूट के लिए विशेष तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि खूंटी में ड्रैगन फ्रूट की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है. झारखंड से बाहर जाने के बाद ड्रैगन फ्रूट के मूल्य की बढ़ोत्तरी हो जाती है. ड्रैगन फ्रूट को और विस्तार देने के लिए विशेष तैयारी सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा जिसने राज्य लिया, उन्हें सम्मान मिल सके, इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है. स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार देने का कानून बना चुके हैं. जल्द शिविर लगाकर इस कार्य को गति दी जाएगी. वनोपज के लिए बड़े पैमाने पर नियमावली बनाई है. एमएसपी तय करेंगे ताकि वनोपज को बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके. इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री जोबा मांझी, सांसद गीता कोड़ा, विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सुखराम उरांव, विधायक सबिता महतो, विधायक सोनाराम सिंकु, आयुक्त मनोज कुमार, उपायुक्त अन्यय मित्तल, आरक्षी अधीक्षक चाईबासा, उप विकास आयुक्त चाईबासा एवं अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version