चक्रधरपुर.
कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर में कक्षा सप्तम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा, निरंजन कुमार, विद्यालय के उपप्राचार्य परमानंद झा, सुजाता कुमारी एवं राणा कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य वक्ता डॉ अंशुमन शर्मा ने डायवर्स स्कोप ऑफ बायोलॉजी विषय पर बच्चों के बीच परस्पर संवादात्मक शैली में ज्ञानवर्धक व उपयोगी तथ्यों पर चर्चा की. डॉ शर्मा ने बताया कि छात्रों को बुद्धिमान होने से ज्यादा जरूरी मेहनती होना है. समय का सदुपयोग करना है. प्रतियोगी परीक्षाओं के कई अवसर जीवन में मिलेंगे, लेकिन बोर्ड परीक्षा का अवसर जीवन में एक बार ही मिलता है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छी होनी चाहिए. डॉक्टर शर्मा ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं समाधान किया. उन्होंने कहा कि बायोलॉजी पढ़ने का मात्र एक उद्देश्य से एमबीबीएस करना है, अब ऐसा नहीं है. नीट परीक्षा में असफल छात्र अन्य चिकित्सा पद्धति में एडमिशन लेकर अपने जीवन को संवार सकते हैं. इसके अलावा भी आपके लिए नर्सिंग, फार्मेसी, बायोटोक्नोलोजी आदि अनेकानेक प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती हैं. जिससे बायोलॉजी के छात्र-छात्रा अपने जीवन में सफलता को प्राप्त सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन श्वेता बसु ने की. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उपप्राचार्य ने किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के एडमिन खगेश्वर तांती समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का योगदान रहा………………..विद्यार्थियों ने नृत्य व गीत से बांधा समां
संत अगस्तीन कॉलेज में इतिहास विभाग के द्वारा सत्र 2021- 24 के स्नातक की उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें इतिहास परीक्षा में डिस्टिंक्शन से उत्तीर्ण सुमित गोप, सुष्मिता जोंकों, जमुना खलखो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. शुभकामना संदेश विभागाध्यक्ष सोनल भुइयां के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में संदेश प्रो विक्रम नाग के द्वारा भी दिया गया.कार्यक्रम में नृत्य, गीत और जूनियर विद्यार्थियों की ओर से अंजलि लुगुन ने शुभ वचन कहे. कार्यक्रम में साधेश्वरी महतो, सुरिंद चौधरी, विक्रम नाग, बबलू बेसरा, चैतन्य बस्के, उज्ज्वल तिडू, सोनल भुइयां, सरोज जोजो, इसीप्ता मित्रा, गोरेथी मिंज, कुशल बारला, ज्योति महंता, रमेश बड़ाईक, अमृता सुरीन,कंचन बारला, नीतू महतो, आर्यना भेंगरा, बिलोकन कच्छप, करिश्मा महतो आदि मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है