Chaibasa News : टायर फटने से यात्रियों से भरी टेंपो पलटी, चालक की दबकर हुई मौत
नोवामुंडी के सेरेंगसिया के पास हुआ हादसा, करमा पर्व देखकर लौट रहे थे
-टेंपो में सवार 10 लोगों को खरोंच तक नहीं आयी
नोवामुंडी.
जेटेया थाना क्षेत्र के आईकुटी निवासी टेंपो चालक बहादुर सांडिल (34) की रविवार की अहले सुबह टेंपो पलटने से उसके नीचे दबकर हो गयी. वहीं, उसमें सवार तीन बच्चों, चार महिलाओं व तीन पुरुषों को खरोंच तक नहीं आयीं. यह हादसा टोंटो थाना क्षेत्र में हुआ. जानकारी के अनुसार, सभी लोग जेटेया थाना क्षेत्र के आईकुटी गांव से करमा पर्व देखने को टोंटो थाना क्षेत्र के सूईम्बा गांव से टेंपो रिजर्व करके गये थे. वहां से रातभर नाचने-गाने के बाद भोर में गांव लौट रहे थे, लेकिन सेरेंगसिया गांव के पास टेंपाे के पीछे का दायीं ओर का टायर फट गया और बहादुर पहले सड़क पर गिरा और उसके ऊपर टेंपो पलट गया.हाटगम्हरिया : वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत
हाटगम्हरिया थाना के कुदापी के पास वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हाटगम्हरिया थाना के रुइया गांव निवासी नरपति गागराई (35) के रूप में हुई. उसे बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार दिन में शव का सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना शनिवार दिन के करीब 3.30 बजे की है. लोगों ने बताया कि मृतक शनिवार को साप्ताहिक बाजार झींकपानी से साइकिल से अपने घर रुइया आ रहा था. इसी क्रम में रास्ते में अज्ञात वाहन धक्का मारकर फरार हो गया.हाटगम्हरिया : कुहासे के कारण पुलिया से 15 फीट नीचे गिरी कार, बाल-बाल बचे दंपती
हाटगम्हरिया .
हाटगम्हरिया प्रखंड व टोंटो थाना क्षेत्र के कोचड़ा-जामडीह मुख्य मार्ग की पुलिया पर रविवार तड़के 5:30 बजे एक कार (ओडी-02सी-4007) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, एक दंपती भुवनेश्वर से रांची जा रहे थे. घने कोहरे के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो जाने से पुलिया पर से 15 फीट नीचे धान के खेत में गिर गयी. हादसे में दंपती बाल-बाल बच गये. लेकिन किसान का पका हुआ धान बर्बाद हो गया. गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों के अंतराल में यह चौथी घटना है. इसके बावजूद प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है. जबकि आये दिन जिले के अधिकारी व जन प्रतिनिधि इस सड़क मार्ग पर आवाजाही करते हैं. लेकिन जन सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं है. यहां नवंबर में 1 व 7 को दो बाइक और 15 व 17 को दो चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.चाईबासा : बाइक और स्कूटी में टक्कर, तीन घायल
मुफस्सिल थाना अंतर्गत संकोसाई के पास चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार दोपहर की है. घायलों में मुफस्सिल थाना अंतर्गत दुंबीसाई निवास सिद्दू देवगम, चक्रधरपुर के श्रवण सामड और सदर थाना क्षेत्र के नीमडीह निवासी दिलीप ठाकुर शामिल हैं. तीनों को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. तीनों का प्राथमिकी उपचार कराने के बाद चिकित्सकों ने श्रवण सामड और सिद्दू देवगम को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. तीनों के सिर, हाथ, चेहरे और शरीर पर चोट आयी है. जानकारी के मुताबिक श्रवण सामड और सिद्दू देवगम एक बाइक पर सवार होकर चाईबास से चक्रधरपुर की ओर जा रहे थे. वहीं, विपरीत दिशा से दिलीप ठाकुर स्कूटी पर सवार होकर आ रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है