प्रतिनिधि,चक्रधरपुरखड़गपुर रेल मंडल के नालपुर स्टेशन के समीप शनिवार को सिकंदराबाद- शालीमार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बेपटरी हो गयी. इससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. इस घटना से चक्रधरपुर रेल मंडल के ट्रेन परिचालन पर काफी असर पड़ा. मुंबई से हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनें घंटों देर से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची. रेल मार्ग बाधित रहने के कारण गीतांजलि एक्सप्रेस महादेवशाल स्टेशन, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस पोसैता में व आजाद हिंद भालूलता में घंटों खड़ी रही. यह ट्रेन पहले से रीशिड्युल होकर चल रही थी. घटना के कारण दो से तीन घंटे तक ट्रेनें प्रभावित रहीं, जबकि अप इस्पात एक्सप्रेस समेत हावड़ा से आने वाली कई ट्रेनें देर से चल रही हैं.
देर से चक्रधरपुर पहुंचीं ये ट्रेनें
मुंबई- हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन का निर्धारित समय 7.20 बजे है, यह ट्रेन दोपहर 1.09 बजे चक्रधरपुर पहुंची. अहमदाबाद -हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का निर्धारित समय 8.25 बजे है. दोपहर 2.21 बजे चक्रधरपुर पहुंची. पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन का निर्धारित समय रात 10.45 बजे है, यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 2.56 बजे चक्रधरपुर पहुंची. कांटाभांजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का निर्धारित समय 12.40 बजे है, शाम करीब 5 बजे चक्रधरपुर पहुंची. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा सूचना पाकर दौरा स्थगित कर बड़बिल से घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. दौरे में शामिल चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ व टीम चक्रधरपुर लौट आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है