गुवा.गुवा थाना के एएसआइ अजय सिंह पर स्थानीय महिला ने घर से जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. महिला ने इस संबंध में गुवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत की जांच की जा रही है. एक-दो दिनों के भीतर वस्तुस्थिति सामने आ जायेगी. इस मामले में किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा शनिवार को जांच कर सकते हैं. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर को दी गयी है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि पीड़िता के पति गुवा खदान में ठेका श्रमिक हैं. घटना 30 दिसंबर, 2024 की रात करीब 10 से 10.30 बजे के बीच की है. महिला के पति नाइट ड्यूटी में थे. वह घर में अकेली थी. आरोप है कि एएसआइ अजय सिंह मोटरसाइकिल से पहुंचे. मुझसे कहा कि तुम्हारा पति तुम्हारी हत्या की साजिश रच रहा है. तुम्हारी जान को खतरा है, इसलिए मुझे सुरक्षा के लिए भेजा गया है. मुझे घर में आने दो. महिला ने मना कर सुबह आने को कहा. एएसआइ ने हत्या की बात कहकर अपने विश्वास में लिया. मैंने पुलिस पदाधिकारी जान विश्वास कर लिया. इसके बाद एएसआइ मुझे अपनी बाइक से गुवा एरोड्रम के अंतिम छोर पर ले गये. वहां अश्लील बात करते हुए जबरदस्ती करने लगा.
पीड़िता ने सूझबूझ से इज्जत व जान बचायी
महिला के अनुसार, विरोध करने पर एएसएआइ मेरी हत्या कर सकता था. ऐसे में मैने कहा कि आप जैसा चाहेंगे, वैसा हीं करूंगी. यहां काफी ठंड है. आवास में चलते हैं. इसके बाद एएसआइ मुझे बाइक से आवासीय क्षेत्र में ले गया. यहां मैंने एएसआइ से कहा कि यहां से भागो नहीं, तो हम शोर मचाने लगेंगे. इसके बाद वह डर से भाग गया.पति-पत्नी को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का आरोप
पीड़िता ने बताया कि एएसआइ मुझे व मेरे पति को एक-दूसरे खिलाफ भड़का कर डबल गेम खेलने की ताक में था. दो जनवरी को अजय सिंह ने मेरे पति को फोन कर कहा कि तुम्हारी पत्नी से तुम्हारे खिलाफ शिकायत की है. केस से बचना है तो 20 हजार रुपये दे दो. पति ने मुझसे पूछा, तो मैंने भी 30 दिसंबर की रात हुई घटना के बारे में बताया. तीन जनवरी की सुबह 10 बजे अजय सिंह ने मेरे पति को फिर फोन किया. उसने कहा कि हम मजाक में 20 हजार रुपये मांग रहे थे.
आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई, तो महिलाएं सड़क पर उतरेंगी : जिप सदस्य
जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने कहा कि आरोपी को अविलंब निलंबित व बर्खास्त नहीं किया गया, तो महिलाएं सड़क पर उतरेंगी. एएसआइ के खिलाफ पहले भी कई शिकायत थाने में की गयी थी. उनका आम लोगों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है. दुकानदारों से पैसा उगाही व भयादोहन करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है