17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : आदिवासी हो महासभा का अधिवेशन 18 जनवरी से

आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आदिवासी कला एवं सांस्कृतिक भवन हरिगुटू चाईबासा में हुई.

चाईबासा.आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आदिवासी कला एवं सांस्कृतिक भवन हरिगुटू चाईबासा में हुई. जिसमें आदिवासी हो समाज महासभा का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन मझगांव अंचल के घोड़ाबांधा स्कूल मैदान में 18 व 19 जनवरी 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिसमें आदिवासी हो समाज के विभिन्न विवाह-संस्कार से संबंधित विषय पर चर्चा की जायेगी. इस अधिवेशन में आम सदस्यों के साथ-साथ समाज के आजीवन सदस्य, अभिभावक तुल्य मुंडा-मानकी, दिऊरी, समाज के बुद्धिजीवियों व प्रतिनिधियों के साथ-साथ देशभर के अन्य राज्यों (बिहार, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ आदि) के हो समाज के प्रतिनिधियों व सदस्यों को भी आमंत्रित किया जायेगा. मौके पर आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मुकेश बिरुवा, बामिया बारी, सोमा कोड़ा, चैतन्य कुंकल, मान सिंह समाड, हरिश्चंद्र समाड, छोटेलाल तामसोय आदि उपस्थित थे.

हो समुदाय के लोग आज मनायेंगे नया साल

कोल्हान आदिवासी हो समुदाय में प्रचलित काल गणना (हो कैलेंडर) हो संवत् (लिटा गोरगोणिड) के अनुसार, 2 दिसंबर 2024 को हो समुदाय के लोग नया साल मनायेंगे. यह जानकारी समाज के डोबरो बुड़ीउली ने दी. वहीं, भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कोल्हान की मानकी मुंडा प्रशासनिक भाषा में हो को शामिल करने के लिए मानकी मुंडा संघ केंद्रीय समिति कोल्हान पोड़ाहाट चाईबासा आदि सामाजिक संगठनों की गठित एक सूत्री संयुक्त समन्वय समिति हो भाषा अनासि गोह टो 2024 के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को सांसद जोबा मांझी से मिला. हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग वर्तमान शीतकालीन सत्र में रखने के लिए ज्ञापन सौंपा. जोबा ने पहल का आश्वासन दिया. वहीं पूरे हो समुदाय की ओर से मनोहरपुर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक जगत मांझी को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर नरेश देवगम, डोबरो बुड़ीउली, मनीष आल्डा, सुभाष बारी, सिंगा पुरती, पोरेश पाड़ेया, मोहन (मुचीराय) चोड़ा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें