Chaibasa News : कोबरा एफसी को हरा एडीएम साई गितिलपी बनी चैंपियन
पुरती स्पोर्टिंग क्लब खेडियाटांगर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
तांतनगर.तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के पुरती स्पोर्टिंग क्लब खेडियाटांगर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक निरल पुरती शामिल हुए. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एडीएम साई गितिलपी बनाम कोबरा एफसी के बीच हुई. मध्यांतर सहित 30 मिनट हुई खेल में एडीएम साई गितिलपी ने कोबरा एफसी को 2-0 से हराकर कर फाइनल विजेता टीम बनी. फाइनल विजेता गितिलपी टीम को कमेटी की ओर से 40 हजार रुपये नगद, उपविजेता कोबरा एफसी को 30 हजार रुपये, तीसरे स्थान की दिरीबासा टीम को 20 हजार रुपये, चौथे स्थान की सबिता एवं सबिता टीम, पांचवें स्थान की सनम तेरी कसम व छठे स्थान की बुरुडीह एफसी टीम को क्रमशः 7-7 हजार रुपये देकर विधायक ने पुरस्कृत किया.
मेहनत व लगन से खेल कौशल को बेहतर करें : विधायक
विधायक ने कहा कि पर्व, त्योहार व खेलकूद आपस में जोड़ने का काम करते हैं. इनके बहाने हम एक-दूसरे से मिलते हैं. खिलाड़ी हमेशा मेहनत और लगन के साथ अपने खेल कौशल को बेहतर करते रहें. झारखंड सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजना लेकर आयी है. इसका लाभ खिलाड़ियों को मिल भी रहा है. इसलिए आप मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का रास्ता तलाशे झारखंड सरकार का खेल विभाग आपको मंजिल तक पहुंचायेगी. मौके पर जिप सदस्य जवाहर बोयपाई, प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका, मुखिया मंगल सिंह पुरती, हरि गोप, सुकरा गोप, पप्पू बोयपाई आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है