Chaibasa News : एडीआरएम के वाहन चालक की सड़क हादसे में मौत

चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पोटका के पास हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:39 PM

चक्रधरपुर. ड्यूटी से घर लौट रहे एडीआरएम के वाहन चालक की कार के धक्के से मौत हो गयी. घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है. यह घटना चक्रधरपुर- चाईबासा मुख्य मार्ग पर पोटका के पास घटी. जानकारी के अनुसार एडीआरएम का चालक पोटका निवासी विमल खलखो (46) बुधवार रात करीब 10 बजे बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर जा रही थी. तभी कार अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. इससे विमल खलखो बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर गया. आनन-फानन में घायल विमल खलखो को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार लेकर भाग रहा था, तभी उलीडीह मोड़ के पास बस पड़ाव में जा टकरायी. इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें कार चालक बाल-बाल बच गया. इसके बाद चालक कार को छोड़कर फरार हो गया.

रेलवे के टेक्नीशियन विभाग में कार्यरत था विमल खलखो

विमल खलखो रेलवे के टेक्नीशियन विभाग में कार्यरत था. वर्तमान में वह एडीआरएम का वाहन चला रहा था. गुरुवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. विमल अपने पीछे पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़ गया है. विमल की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version