Chaibasa News : आलू-प्याज के बाद अब अंडा हुआ महंगा
जैंतगढ़ व चंपुआ बाजार में 10 रुपये प्रति पीस बिक रहा अंडा
जैंतगढ़. सर्दी में अंडा लोगों की पहली पसंद है. ठंड में इसकी खपत और बढ़ जाती है. कड़ाके की ठंड में लोग अंडा को अपने आहार में शामिल करते हैं. खपत बढ़ने के साथ अंडे के मूल्य में बेतहाशा इजाफा हुआ है. जैंतगढ़ व चंपुआ के खुले बाजार में अंडा 10 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. पहले जहां 84 रुपये दर्जन था, अब 120 रुपये दर्जन मिल रहा है.
आलू-प्याज की गर्माहट बरकरार
वहीं आलू-प्याज की गर्माहट बरकरार है. पुराना आलू 40 रुपये प्रति किलो, तो नया लाल आलू 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं प्याज अभी भी 60 रुपये प्रति किलो पर टिका है. लहसुन में भी आग लगी है. लहसुन 300 से 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अदरक भी 200 रुपये के आसपास टिका है. बाजार में अदरक 146 से 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. ठंड में टमाटर सस्ता हो जाता था. इस बार टमाटर अभी तक 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बैगन भी तेवर दिखा रहा है. बैगन 60, झींगी 60, परवल 50, फूलगोभी 60, बंदगोभी 50, भिंडी 80, कुंदरी 60, शिमला मिर्च 140, करैला 60, बिंस 100, सेम 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जाड़ा के मौसम को सब्जियों का मौसम कहा जाता है. पर इस बार जाड़ा में भी सब्जियों के दामों में आग लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है