Chaibasa News : एनटीआर एफसी को हरा अजय एंड ब्रदर्स बना विजेता
सेताहाका टोंकाटोला में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के सेताहाका टोंकाटोला में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका समापन सोमवार को हुआ. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनटीआर एफसी बनाम अजय एंड ब्रदर्स सरायकेला के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले का उद्घाटन झामुमो नेता सन्नी उरांव, रंजीत तिर्की, पाहन मंगरा कोया ने किया. फाइनल मैच में अजय एंड ब्रदर्स ने एनटीआर एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में हरा दिया. मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने विजेता टीम को 70 हजार, उपविजेता को 45 हजार तथा तृतीय और चतुर्थ विजेता को 18-18 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया. मौके पर सन्नी उरांव ने कहा कि खिलाड़ियों को हार से हताश होने की जरूरत नहीं है. आगे और मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी. हार से ही बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर कमेटी के विमल खलको, विशाल लकड़ा, संतोष लकड़ा, आशीष खलको, सूरज खलको, अमित लकड़ा, मुन्ना मिंज, अरुण टोप्पो, अनिल उरांव, सूरज टोप्पो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
तिरंगा क्लब को हरा जामीद की टीम बनी विजेता
चक्रधरपुर. टोटेमिक कुड़मी समाज की ओर से धातकीडीह में वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 24 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच जामीद और तिरंगा क्लब के बीच खेला गया. इसमें जामीद ने तिरंगा क्लब को पराजित कर दिया. समाजसेवी करण महतो, रंजीत महतो, दशरथ महतो, दिलीप महतो, हीरालाल महतो, कमलेश महतो, दुर्योधन महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. तृतीय पुरस्कार रोलाडीह, चतुर्थ मुड़ियादल, पांचवां पुरस्कार पंचपैहया मनोहरपुर, छठवां पुरस्कार आसनतलिया को दिया गया. भाषा विकास परिषद के अध्यक्ष बलराज हिंदवार ने सभी खिलाड़ियों व आयोजनकर्ता को बधाई दी. इस मौके पर प्रहलाद महतो, रघुनाथ महतो, दशरथ महतो, दानिश जैब, दीपक महतो, चिरंजीव महतो, युधिष्ठिर महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है