चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 9वीं अशोक जैन जिला नॉक क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच में प्रकाश डांगिल की शानदार बल्लेबाजी व सरोज महतो की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गोप एवं सिंह क्लब(जीएएससी) बड़ाजामदा ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा को 35 रनों से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया.चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के उद्घाटन मैच में टॉस गोप एवं सिंह क्लब के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जी एंड एस क्लब की पूरी टीम 27.4 ओवर में 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. उद्घाटक बल्लेबाज प्रकाश डांगिल ने आठ चौके व दो छक्के की सहायता से 58 रनों की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में धीरज कुमार ने 20 रन, राहुल हेंंब्रम ने 12 रन, आशीष लोहरा व पवन आपट ने 11-11 रनों का योगदान दिया. नेशनल की ओर से आयुष आर्या ने 27 रन देकर चार विकेट हासिल किये. प्रिंस गुप्ता व सुजीत रॉय को दो-दो व अनवर को एक विकेट प्राप्त हुआ.
नेशनल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 119 रन बनाकर ऑल आउट
जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 28.4 ओवर में मात्र 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी और 35 रनों के अंतर से मैच गंवाकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. इस टीम की ओर से आयुष आर्या ने सर्वाधिक 27 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में विकेटकीपर बल्लेबाज अंकुश यादव ने 22, एरोन चंद्रा ने 17, सुजीत रॉय ने 15 व अभय शर्मा ने 14 रनों का योगदान दिया. गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा के सरोज महतो ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. मंजीत गोप को दो विकेट, जबकि प्रकाश डांगिल, राहुल हेंब्रम, हरभजन कालिंदी व धीरज कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी.सुप्रियो फौजदार व अनूप बर्मन ने मैच का किया शुभारंभ
प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व क्रिकेटर सह जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार व संयुक्त सचिव अनूप बर्मन ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह, महिला चयन समिति के सदस्य गुरमीत सिंह, कोच तेजनाथ लकड़ा, स्कोरर संदीप रॉय, उपेंद्र चौरसिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है