chaibasa : कम उम्र के लोगों में नशापान समाज के लिए चिंताजनक : डीसी

उपायुक्त ने कहा कि मादक (नशा) पदार्थ के दुष्परिणाम से हम सभी अवगत हैं. नशापान किसी परिवार को बर्बाद कर सकता है. हम सभी को इसे जड़ से खत्म करने में अपना योगदान देना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:40 AM
an image

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को मादक पदार्थ के विरुद्ध जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. जिले में 19 जून से 26 जून तक चले अभियान चलाया गया. कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त ने कहा कि मादक (नशा) पदार्थ के दुष्परिणाम से हम सभी अवगत हैं. पहले नशापान एक विशेष आयुवर्ग में देखा जाता था. आज छोटे आयुवर्ग के लोग नशापान का शिकार हो रहे हैं. यह समाज के लिए बेहद चिंता का विषय है. नशापान किसी परिवार को बर्बाद कर सकता है. हम सभी को इसे जड़ से खत्म करने में अपना योगदान देना चाहिए.

नशा में गाड़ी चलाने से होती हैं दुर्घटनाएं

डीसी ने कहा कि नशा करके गाड़ी चलाने से दुर्घटनाएं घटती हैं. नशा कर वाहन चलाने वाले से सड़क पर चलने वाले दूसरे व्यक्ति को भी खतरा होता है. किसी व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ का सेवन या उत्पादन या खेती करते देखते हैं, तो उसकी सूचना अपने निकटतम थाना या अंचल में अवश्य दें. आरोपी पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर नशापान के विरुद्ध लोगों को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में अपर उपायुक्त, परियोजना निदेशक आइटीडीए, पुलिस उपाधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सभी बल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, छात्र-छात्राएं और शिक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version