Chaibasa News : केयू की पुरुष आर्चरी टीम को मिला सिल्वर मेडल

चाईबासा : कीट विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी टूर्नामेंट आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 12:06 AM

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय की आर्चरी टीम ने इंडियन राउंड के फाइनल में पुरुष वर्ग में सिल्वर मेडल लाकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. टीम को ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कीट(केआइआइटी) विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी टूर्नामेंट (एआइआइयूएटी) 2024-25 में यह उपलब्धि मिली है.

फाइनल राउंड में राजस्थान यूनिवर्सिटी को गोल्ड, कोल्हान यूनिवर्सिटी को सिल्वर व काशी विद्यापीठ के महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया. मालूम हो कि कीट विश्वविद्यालय में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आर्चरी खेल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आर्चरों ने भाग लिया. फाइनल राउंड में केयू के आर्चर राजू बानरा, जगरनाथ गागराई, विजय धनवा व सुनील हेस्सा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 24 प्वाइंंट प्राप्त कर केयू को सिल्वर मेडल उपलब्ध कराया. राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम को 27 अंक मिले. इस उपलब्धि पर केयू के खेल पदाधिकारी, टीम के कोच व मैनेजर ने हर्ष जताया है. मालूम हो कि वर्ष 2019 में केयू की टीम ने गोल्ड समेत 13 मेडल प्राप्त किये थे.

महिला वर्ग में मेघा बेसरा को ब्रॉन्ज मेडल

केयू की महिला तीरंदाज मेघा बेसरा को इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी टूर्नामेंट 2024-25 में तीसरा स्थान मिला है. मेघा बेसरा को कंपाउंड राउंड में ब्रॉन्ज मेडल मिला है. महिला और पुरुष वर्ग की टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में कोल्हान विश्वविद्यालय का परचम लहराया है. इसको लेकर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों समेत आर्चरों और शिक्षकों में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version