Chaibasa News : शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने 2 दिसंबर 2024 को मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 12:11 AM
an image

चाईबासा. शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी शुभनाथ देवगम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी शुभनाथ देवगम मुफस्सिल थाना के दुंबीसाई गांव का रहने वाला है. पीड़िता द्वारा 2 दिसंबर 2024 को मुफस्सिल थाना में शुभनाथ देवगम के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज कराया गया था. पीड़िता ने आरोपी पर 12.55 लाख रुपये धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, चालक घायल

जैंतगढ़. जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत जैंतगढ़ बाजार परिसर में शुक्रवार की शाम सात बजे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर के आगे चल रहे साइकिल व बाइक सवार बाल-बाल बचे गये. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया अगर ट्रैक्टर खेत में नहीं उतरता तो बाइक और साइकिल सवार दोनों को अपनी चपेट में ले सकता था. ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से चल रहा था. ट्रैक्टर पलटने के बाद लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों ने ट्रैक्टर चालक गोनो मुंडा को बाहर निकाला. चालक को हल्की-फुल्की चोट आयी है.

टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर खेत में गिरी

चाईबासा. चाईबासा -चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत शंकोसाई के पास कार का टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कार पर सवार मां व बेटे घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से मां-बेटे को कार के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में ले जाया गया. घटना शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे की है. कार पर सवार मां-बेटे चाईबासा के रहने वाले हैं. हालांकि, घायलों का नाम नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों लोग चाईबासा से चक्रधरपुर जा रहे थे. इसी दौरान शंकोसाई के पास अचानक कार का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे खेत में जा गिरी. कार का एयर बैग खुलने से मां -बेटे बाल-बाल बच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version