कंप्यूटर सिखाने के नाम पर ठगी का आरोप, शिकायत

विद्यार्थियों ने कहा, सेंटर के संचालक ने मोटी रकम ली

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 11:49 PM
an image

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप विजन स्मार्ट कंप्यूटर सेंटर का संचालन किया जा रहा है. इसका एक सेंटर चाईबासा के बड़ी बाजार तथा दूसरा जमशेदपुर के करनडीह में है. यहां कंप्यूटर सिखाने के नाम पर सैकड़ों विद्यार्थियों से मोटी रकम की ठगी की जा रही है. विद्यार्थियों ने पैसा जमा कराने को लेकर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. इसी मामले की शिकायत लेकर गुरुवार को सैकड़ों विद्यार्थी चक्रधरपुर थाना पहुंचे. यहां विजन स्मार्ट कंप्यूटर सेंटर के नाम लिखित शिकायत की. थाना प्रभारी राजीव रंजन द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. विद्यार्थियों ने बताया कि हमलोग कंप्यूटर सिखने के लिए विजन स्मार्ट कंप्यूटर सेंटर में एडमिशन लिये हैं. इसके लिए बकायदा फार्म भी भरे हैं. पर हमलोगों को यहां कंप्यूटर से संबंधित जानकारी नहीं दी जा रही है. लोगों को ठगने के लिए मार्केटिंग का काम सिखाया जाता है. इतना ही नहीं विद्यार्थी खोज लाने और उसका एडमिशन कराने का भी दबाव बनाया जाता है. इसके अलावे पैसों के लिए प्रताड़ित किया जाता है. वहीं सर्टिफिकेट के दौरान भी पैसा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नौ माह के कोर्स के लिए 10,800 रुपये वसूले गये हैं. जब कोर्स पूरा हो जाता है, कॉलम पूरा करने के लिए परीक्षा ली जाती है और सर्टिफिकेट थमा दिया जा रहा है. प्रैक्टिकल हमलोगों को कुछ भी नहीं सिखाया जाता है. यह सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ धोखा है. धोखा देने वाले कंप्यूटर सेंटर पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करे. हमलोगों का रुपया लौटाया जाये. कंप्यूटर सेंटर के संचालक करन महतो ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रताड़ना का लगाया गया आरोप गलत है. कुछ विद्यार्थी यहां राजनीति करने लगे हैं. अन्य विद्यार्थियों को बहला फुसलाकर कर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं. ये विद्यार्थी चाईबासा थाना में भी शिकायत की थी. वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो चक्रधरपुर थाना में शिकायत करने पहुंचे हैं. जहां तक मार्केटिंग का सवाल है, यहां कुछ भी नहीं सिखाया जाता है. उन्हें रोजगार के लिए रास्ता बताया जा रहा है. यदि विद्यार्थियों को सीखने में परेशानी हो रही है, तो और समय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version