Chaibasa news : तांतनगर सीएचसी में प्रसूता से पैसे लेने का आरोप

आक्रोश. प्रसूता ने सिविल सर्जन से लिखित शिकायत की

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:41 PM
an image

तांतनगर. तांतनगर प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए पैसों की मांग करने का आरोप लगा है. इस संबंध में प्रसूता ने सिविल सर्जन से लिखित शिकायत कर नर्स पर कार्रवाई की मांग की है. सिविल सर्जन को लिखे पत्र के अनुसार, महिला होनमाई दोराइबुरु ने टांगरपुखरिया पंचायत के रायकोला गांव की निवासी है. महिला ने बताया कि प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उसके पति हरिचरण कुंकल ने तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां पांच जनवरी, 2025 (रविवार) की दोपहर 3:52 बजे महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद अस्पताल की नर्स रेणु कुमारी और कंचन कुमारी ने मेरे पति को बच्चे के दिखाने के लिए पैसे मांगे. मेरे पति ने 1000 रुपये दिये, तब जाकर बच्चे को दिखाया. सरकारी अस्पताल में पैसे की मांग करना गलत है. इस मामले में महिला ने सिविल सर्जन से बर्खास्त करने की कार्रवाई की मांग की है. महिला ने शिकायत पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त और सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भेजी है. तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के नाम पर हो रही वसूली की शिकायत मुझे मिली है. इसकी जांच पड़ताल कर मामले का समाधान मंगलवार को किया जायेगा.

– डॉ सुशांतो कुमार मांझी, सिविल सर्जन, पश्चिमी सिंहभूम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version