मनोहरपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्राम विकास समिति द्वारा मनीपुर मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, विशिष्ठ अतिथि मुखिया पूजा कुजूर उपस्थित थे. खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों की दौड़, बालिकाओं की दौड़, सुई धागा रेस, हांडी फोड़, युवाओं की दौड़, साइकिल रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, मेंढक दौड़, बैलून फोड़ समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. साइकिल रेस (बालक) में प्रथम आलोक महतो, द्वितीय मंटू महतो, साइकिल रेस महिला में गुलांची बंदा, द्वितीय अंजली तिर्की विजेता बनी. 1600 मीटर की दौड़ पुरुष में बिनाे चंदन प्रथम व राम टीयू द्वितीय, 400 मीटर महिला दौड़ में प्रतिका महतो प्रथम व दीपिका कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रंजीत यादव और पूजा कुजूर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विश्वशील विभव, सुदर्शन सांडिल, बीरेंद्र बालमुचु, रंजीत समद, सागर सांडिल, भीम सांडिल, समीर लोहार, विजय सुलंकी, श्याम सांडिल, सुरेश सांडिल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है