Loading election data...

गृह मंत्री अमित शाह ने हेम‍ंत सोरेन सरकार को बताया- आदिवासी विरोधी, झारखंड के युवाओं के बारे में कही ये बात

गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. उनके कार्यकाल में बिचौलिये, दलाल और आदिवासियों जमीन की जमकर लूट हुई. उन्होंने पूछा कि घुसपैठियों से आदिवासी माता-बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हेमंत सोरेन सरकार की है या नहीं?

By Sameer Oraon | January 7, 2023 2:54 PM

शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर पहुंचे थे. जहां आज उन्होंने चाईबासा में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला और उन्हें आदिवासी विरोधी बताया. उन्होंने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी ने जिस संकल्प के साथ झारखंड का गठन किया था, क्या हेमंत सोरेन सरकार उन संकल्पों को पूरा कर रही है? इस राज्य का मुख्यमंत्री आदिवासी है, लेकिन यह आदिवासी विरोधी सरकार है.

गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. उनके कार्यकाल में बिचौलिये, दलाल और आदिवासियों जमीन की जमकर लूट हुई. उन्होंने पूछा कि घुसपैठियों से आदिवासी माता-बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हेमंत सोरेन सरकार की है या नहीं? अरे हेमंत भाई, कान खोलकर सुन लो. सब आपको जान गये हैं. आप अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासी माता-बहनों की सुरक्षा और भविष्य के साथ खेल रहे हैं, झारखंड के आदिवासी आपको माफ नहीं करेंगे. इसका ट्रेलर 2024 के चुनाव में मालूम हो जायेगा.

झारखंड के युवाओं को बताया जिगर का टुकड़ा

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बिरसा मुंडा समेत झारखंड के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. साथ ही साथ उन्होंने झारखंड झारखंड के युवाओं को अपना जिगर का टुकड़ा बताया. आपको बता दें कि जैसे ही अमित शाह विजय संकल्प महारैली में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिये.

रघुवर दास बोले- झारखंड में हो रहा है आदिवासियों का नरसंहार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में आदिवासियों का नरसंहार हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दामन आदिवासियों के खून से सने हैं और वह जोहार यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोल्हान से ही विजय के लिए उलगुलान होगा.

Next Article

Exit mobile version