Amit Shah in Jharkhand: चाईबासा में इस चीज से बनी विशेष टोपी और हार पहनाकर किया गया अमित शाह का स्वागत
चाईबासा के टाटा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित ‘विजय संकल्प महारैली’ में उन्हें एक विशेष प्रकार की प्राकृतिक टोपी पहनायी गयी. विशेष प्रकार का हार भी पहनाया गया. श्री शाह को शॉल और स्मृति चिह्न के अलावा भी कई चीजें भेंट की गयीं, लेकिन जिस टोपी और माला से उनका स्वागत किया गया, वह विशेष था.
Amit Shah in Jharkhand: झारखंड के दौरे पर आये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. चाईबासा के टाटा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित ‘विजय संकल्प महारैली’ में उन्हें एक विशेष प्रकार की प्राकृतिक टोपी पहनायी गयी. विशेष प्रकार का हार भी पहनाया गया. श्री शाह को शॉल और स्मृति चिह्न के अलावा भी कई चीजें भेंट की गयीं, लेकिन जिस टोपी और माला से उनका स्वागत किया गया, वह विशेष था.
सियाली पत्ता की टोपी और हार से अमित शाह का स्वागत
टोपी और हार झारखंड में पाये जाने वाले विशेष पत्ते से बने थे. जिस पत्ते से इस टोपी और हार का निर्माण किया गया था, उसे पश्चिमी सिंहभूम में ‘सियाली’ कहा जाता है. इस टोपी को ‘सियाली पत्ता की टोपी’ और ‘सियाली पत्ता का हार’ कहते हैं. टाटा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विजय संकल्प महारैली के लिए चाईबासा पहुंचे भाजपा के सबसे बड़े नेताओं में शुमार अमित शाह का विशेष स्वागत किया गया. मंच पर आते ही उन्हें सियाली पत्ता की टोपी और इसी पत्ते से बना हार पहनाया गया.
हेलिपैड पर वरिष्ठ नेताओं ने किया अमित शाह का स्वागत
इससे पहले टाटा कॉलेज ग्राउंड में बने हेलिपैड पर झारखंड प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास ने हेलिपैड पर अमित शाह को फूल और गुलदस्ता देकर उनकी अगवानी की. इसके बाद जब वह मंच पर पहुंचे, तो चाईबासा में बनी विशेष टोपी और हार पहनाया गया. इसके जरिये पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया. सिंहभूम लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के जिला प्रभारी उदय सिंहदेव ने विजय संकल्प महारैली में पत्तों से बने पारंपरिक माला व टोपी अमित शाह को भेंट की. पत्तों से बनी यह टोपी पश्चिमी सिंहभूम के पड़ोस में स्थित सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई से बनाकर लायी गयी थी.
Also Read: अमित शाह ने हेमंत सरकार को बदलने का BJP को दिलाया संकल्प, झारखंड में घुसपैठ पर जमकर बरसे
अमित शाह की महारैली में उमड़ी भीड़
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि अमित शाह की महारैली में भारी भीड़ उमड़ी थी. अमित शाह का कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी लोगों का आना जारी था. हालांकि, सुबह में भीड़ बिल्कुल नहीं थी, लेकिन जब अमित शाह का हेलिकॉप्टर चाईबासा में दिखा, तो पूरा शामियाना फुल हो गया. सारी कुर्सियां भर गयीं. कार्यक्रम के बाद राज्य के अलग-अलग हिस्से से आये भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी.
भोजन के लिए बने थे 18 काउंटर
भोजन के लिए टाटा कॉलेज ग्राउंड में 18 काउंटर बनाये गये थे. महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. बता दें कि अमित शाह ने यहां से वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का शंखनाद किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 2024 के चुनाव में भाजपा को जितायें. भाजपा झारखंड का विकास करेगी.