अमित शाह ने हेमंत सरकार को बदलने का BJP को दिलाया संकल्प, झारखंड में घुसपैठ पर जमकर बरसे
अमित शाह ने पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में आयोजित भाजपा के विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए झारखंड की महागठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल) की सरकार की जमकर आलोचना की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को चाईबासा में हेमंत सोरेन सरकार के भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला. साथ ही झारखंड में लगातार हो रही घुसपैठ के लिए भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता को आड़े हाथ लिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वे इस भ्रष्ट सरकार को आगामी चुनाव में सत्ता से बेदखल करेंगे.
हेमंत सोरेन सरकार की अमित शाह ने जमकर आलोचना की
अमित शाह ने पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में आयोजित भाजपा के विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए झारखंड की महागठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल) की सरकार की जमकर आलोचना की. अमित शाह ने कहा, ‘हेमंत भाई, चाईबासा की आवाज सुनिए. जब आप चुनाव के मैदान में आयेंगे, तो आपको पता चल जायेगा. आपने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. सिर्फ भ्रष्टाचार किया.’
अमित शाह ने पूछा – सिंहभूम में कमल खिलायेंगे?
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से पूछा- सिंहभूम सीट पर कमल खिलायेंगे? मोदी जी के हाथ मजबूत करेंगे? निकम्मी और भ्रष्ट सरकार को बदलेंगे? वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने इसका जवाब हां में दिया. इसके बाद श्री शाह ने कहा, ‘हेमंत सोरेन जी चाईबासा की आवाज सुनिए. अब तक आपने जो कुछ भी किया है, आगामी चुनाव में आपको उसका हिसाब मिल जायेगा.’ संताल परगना में घुसपैठ पर भी अमित शाह खूब बोले.
Also Read: चाईबासा में अमित शाह की विजय संकल्प महारैली: रघुवर दास बोले- झारखंड में हो रहा है आदिवासियों का नरसंहार
आदिवासी माता-बहनों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि आदिवासी माता-बहनों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. हेमंत सोरेन जी, अब आपके दिन समाप्त हो चुके हैं. झारखंड की जनता जाग चुकी है. आपके खिलाफ खड़ी हो गयी है. उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा कार्यकर्ताओं से पूछा कि यहां कितनी कुर्सियां लगायीं हैं. मुझे बताया गया- 32,000. मैंने पूछा कि चाईबासा में इतनी कुर्सियां भर जायेंगी. लेकिन, आपने हमारी तैयारियों को छोटा कर दिया.
वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार देश में थी, तो वामपंथी उग्रवाद चरम पर था. वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. हमने विकास और कठोर कार्रवाई के जरिये हथियार से लैस ऐसे संगठनों को खत्म किया. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इसका नतीजा यह हुआ कि वर्ष 2009 में 2258 वामपंथी घटनाएं हुईं थीं. वर्ष 2021 में यह संख्या 500 से कम रह गयीं हैं. वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर जा रहा है.
Also Read: PHOTOS: गृह मंत्री अमित शाह का चाईबासा दौरा, विजय संकल्प महारैली में उमड़ी लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें
झारखंड में खुलेगा विकास का नया रास्ता
श्री शाह ने कहा कि हमने बहुत बड़ा संयुक्त अभियान चलाया. इसके तहत बूढ़ा पहाड़, बिहार का चक्रबंधा, भीमबंधा और वहां के दुर्गम क्षेत्रों में सीआरपीएफ ने एक निर्णायक जीत हासिल की. उसके साथ वहां स्थायी कैंप भी लगाये. ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल और ऑपरेशन चक्रबंधा ने वामपंथी उग्रवादियों की कमर तोड़कर रख दी. आज मैं आपलोगों से कहने आया हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में कुछ ही समय में ये वामपंथी उग्रवाद समाप्त हो जायेंगे. झारखंड में विकास का नया रास्ता खुलेगा.
कार्यक्रम में ये नेता भी पहुंचे
अमित शाह के कार्यक्रम में झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के अलावा राज्यसभा सांसद सह प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक सोरेन और झारखंड के सभी भाजपा सांसद शामिल हुए. मेनका सरदार, समीर उरांव, विद्युत बरन महतो, सुनील सोरेन, दिनेशानंद गोस्वामी, झारखंड के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत तमाम बड़े नेता चाईबासा पहुंचे थे. रांची की मेयर और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा लकड़ा भी कार्यक्रम में शामिल हुईं.
Also Read: चाईबासा के विजय संकल्प महारैली में बोले दीपक प्रकाश, 2024 में जीतेंगे झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें
11:50 बजे चाईबासा पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिन में 11 बजकर 50 मिनट पर सेना के हेलिकॉप्टर से चाईबासा पहुंचे. हेलिपैड पर ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने आदिवासी रीति-रिवाज से गृह मंत्री का स्वागत किया. वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. अमित शाह हेलिकॉप्टर से उतारकर सीधे कोल्हान विश्वविद्यालय में बने ऑडिटोरियम में चले गये. चाईबासा पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया चुनाव जीतने का मंत्र
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां कोल्हान में भाजपा के जनाधार को बढ़ाने और संसदीय सीट को जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया. इसके बाद वह टाटा कॉलेज मैदान में पहुंचे, जहां ‘विजय संकल्प महारैली’ को संबोधित किया. अमित शाह को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोग पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. दूर-दराज से आने वाले कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को कार्यक्रम स्थल से 2 किलोमीटर दूर ही रोक दिया जा रहा था.
इनपुट – चाईबासा से संजीव भारद्वाज