Chaibasa News : छह महीने से नहीं मिल रहा राशन बीडीओ-सीओ के खिलाफ नारेबाजी

मटकोबेड़ा पंचायत के तीन गांवों के कार्डधारियों ने बैठक में जताया रोष

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 12:05 AM
an image

चाईबासा.

पिछले छह माह से सरकारी राशन नहीं मिलने से परेशान खूंटपानी प्रखंड की मटकोबेड़ा पंचायत के बागुसेरेंग, किताहातु, जानुमपी गाडाहातु के राशन कार्डधारियों ने बुधवार को बैठक की. कार्डधारियों ने बीडीओ-सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों ने कहा कि कुचुहातु के सपा सेतेंग महिला समिति राशन डीलर ने बागुसेरेंग, कुचुहातु, जनुमपीगाडाहातु के कार्डधारियों को मार्च माह से अब तक राशन नहीं दिया है. इसे लेकर कार्डधारकों ने बीडीओ सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा को आवेदन के माध्यम से अवगत कराने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने आवेदन लेने को इनकार कर दिया व कार्डधारियों को आश्वासन देते रहे. कार्डधारियों ने कहा कि उन्हें पिछले छह माह से अब तक राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है.

समिति को टैग करने के बाद नहीं उपलब्ध कराया राशन

कार्डधारियों ने सुमित मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कुचुहातु के सपा सेतेंग महिला समिति राशन डीलर को सस्पेंड किया, फिर अगस्त माह से राशन डीलर बागुन महाराणा के यहां टैग कर अगस्त का भी आवंटन भी नहीं दिया. दुकान टैग करने का विभागीय पत्र तक नहीं दिया. वहीं, अगस्त में राशन के कुछ लाभुकों को ई-पॉश मशीन में पंचिंग भी करायी गयी है. कार्डधारियों ने संबंधित पदाधिकारी से मुआवजा सहित बकाया राशन उपलब्ध कराने की भी मांग की. बैठक में अमीर पुरती, रेंगो पुरती, जयसिंह बोदरा, बिरसा तियू व माझी होनहागा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version