Chaibasa News : निबंध लेखन में अन्नापूर्णा प्रथम व सरिता द्वितीय

चक्रधरपुर के चैनपुर प्रशिक्षण केंद्र में जिला स्तरीय निबंध लेखन का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:40 PM

चक्रधरपुर. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान चैनपुर में गुरुवार को जिला स्तरीय वाद-विवाद और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले से चयनित कक्षा समूह 6-8, 9-10 एवं 11-12 के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने अपनी बोलने की शैली से वाद-विवाद प्रतियोगिता का यादगार बना दिया. जबकि लेखनी में इतना दम था कि निबंध लेखन में निर्णायक मंडल की प्रथम तीन का चयन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. निबंध एवं वाद-विवाद का विषय बाल विवाह, दहेज प्रथा, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया का शिक्षा एवं समाज पर प्रभाव पर आधारित था. डायट चैनपुर के प्राचार्य प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किये.

विभि़न्न श्रेणियों में विजेता बच्चे

वाद-विवाद 6-8 वर्ग : प्रतित्रा महतो (कस्तूरबा विद्यालय मनोहरपुर), महेश्वरी महतो (कस्तूरबा विद्यालय चक्रधरपुर), सुमन हो (कस्तूरबा विद्यालय चक्रधरपुर.

निबंध लेखन 6-8 वर्ग : अन्नापूर्णा महतो (कस्तूरबा विद्यालय सोनुआ), सरिता जामुदा (कस्तूरबा विद्यालय चक्रधरपुर), हेमावती कुमार (बालिका आवासीय विद्यालय आनंदपुर)

वाद-विवाद 9-10 वर्ग : आरती दास (कस्तूरबा विद्यालय मनोहरपुर), अलिशा कुमारी (कस्तूरबा विद्यालय जगन्नाथपुर), क्रिश वर्नवाल (केएवी मोजोडिम्बा).

निबंध लेखन 9-10 वर्ग : राहुल उरांव (केएवी मोजोडिम्बा), वर्षा प्रजापति (राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनुआ), राजेश्वरी कुमार (झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय आनंदपुर).

वाद-विवाद 11-12 वर्ग : रंजीता तिर्की (कस्तूरबा विद्यालय, मनोहरपुर), आतिश श्रीयंश प्रधान (एसएस प्लस टू हाइस्कूल सोनुआ), मुस्कान गोप (कस्तूरबा विद्यालय जगन्नाथपुर)

निबंध लेखन 11-12 वर्ग : सुलेखा महतो (पीएमश्री कस्तूरबा विद्यालय मनोहरपुर), अवधेश हेंब्रम (आरके प्लस टू उच्च विद्यालय कुमारडुंगी) एवं लिर्फ गोप (कस्तूरबा विद्यालय मनोहरपुर) को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version