पश्चिमी सिंहभूम : पद्मावती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिक उत्सव

जैंतगढ़ के पद्मावती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को वार्षिकोत्सव में विद्या विकास भारती समिति रांची के तुलसी प्रसाद ठाकुर ने विद्या भारती बच्चों के शिक्षा के साथ संस्कार भी सिखाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 1:44 AM

जैंतगढ़. पद्मावती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि विद्या विकास भारती समिति रांची के प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर विभाग के सहयोगी वीरेन टुडू उपस्थित हुए.

पारंपरिक आदिवासी नृत्य कर बच्चों ने तालियां बटोरीं

श्री ठाकुर ने कहा कि विद्याभारती बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार, संस्कृति और देश भक्ति भी सिखाती है. विद्याभारती के पांच मुख्य बिंदु शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संस्कृति शिक्षा, संगीत शिक्षा तथा नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा हैं. कार्यक्रम की शुरुआत राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे.. गीत से हुआ. इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम कर दर्शकों का मन मोह लिया. तारों ने पूछा…सबसे प्यारा कौन है, आओ स्कूल चले हम और पारंपरिक आदिवासी नृत्य ने खूब तालियां बटोरीं. कक्षा तीन से दशम कक्षा तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुत किये. स्कूल के प्राचार्य सर्वेश्वर प्रधान ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जरूरी है. इससे शारीरिक व मानसिक विकास में सहायता मिलती है.

Next Article

Exit mobile version