21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : देश के विकास के लिए आगे आएं विद्यार्थी : प्राचार्या

डीएवी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन

चाईबासा.सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा में शनिवार को ””सशस्त्र सेना झंडा दिवस”” का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. 174 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के कमांडेंट संजय कुमार सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने बच्चों से कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों, दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों, शहीदों के आश्रितों की देखभाल के लिए राशि इकट्ठा की जाती है. प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि बच्चे देश के विकास के लिए आगे आयें. अपना योगदान दें जिससे देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो. शिक्षक आर के द्विवेदी ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के प्रति सम्मान की भावना रखें. इस अवसर पर आठवीं की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. कक्षा तीसरी की छात्रा अर्पिता गणनायक ने भी अपने विचार व्यक्त किए. छात्रा सनाया सिंह द्वारा कविता पाठ किया गया. संगीत शिक्षक के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर कमांडेंट श्री संजय कुमार सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 के चेस विजेताओं हर्ष मुरारका व कुश मुंधड़ा को कांस्य पदक व बैडमिंटन में मनीष हेंब्रम को रजत पदक देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन शिक्षक देवानंद तिवारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें