Chaibasa News : अशोक व रिमझिम करेंगे नेशनल रोल बॉल में राज्य का प्रतिनिधित्व
चाईबासा : आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 8 से 11 जनवरी को आयोजित होगी प्रतियोगिता
चाईबासा.सिकस्टिंथ जूनियर अंडर-17 नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 8 से 11 जनवरी को होगा. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम रोल बॉल से बालक वर्ग में प्रियांश बंसल के पुत्र अशोक पाड़िया और बालिका वर्ग से बसंत और सुधा अग्रवाल की बेटी रिमझिम अग्रवाल झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं, कुणाल सराफ व शालिनी सराफ के पुत्र एवं वेस्ट सिंहभूम रोल बॉल के ही पूर्व खिलाड़ी पुण्यक सराफ ओडिशा की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
अंडर-11 की नेशनल टीम में आशी प्रिया का चयन
इसी तरह अंडर-11 की नेशनल टीम में सामंत कुमार व चांदनी वर्मा की पुत्री आशी प्रिया का वेस्ट सिंहभूम रोल बॉल में चयन हुआ है, जिसका आयोजन 18 से 21 जनवरी को असम के गुवाहाटी में होगा. इसकी जानकारी वेस्ट सिंहभूम रोल बॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष शालिनी सराफ ने दी. एसोसिएशन के संरक्षक मुकुंद रुंगटा ने सभी खिलाड़ियों को कहा कि जीत हासिल कर मान बढ़ायें. वहीं, केंद्र के प्रशिक्षक मुकेश कुमार मुखी ने हर्ष जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है