23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : अशोक बने चाईबासा नगर के मुख्य चुनाव अधिकारी व ग्रामीण के मनोज

चाईबासा : भाजपा के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान को लेकर संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया आज से

चाईबासा.भाजपा का संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के तहत प्रत्येक जिले में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा रहा है. इसके लिए सात व 8 फरवरी को मंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित होगी. जिसके बाद मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ अध्यक्ष चुनाव का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक मंडल में चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है. सभी नाम की घोषणा जिला चुनाव अधिकारी अशोक शर्मा व सह चुनाव अधिकारी गोविंद पाठक ने की.जानकारी के अनुसार, सोनुआ में चुनाव अधिकारी इंद्रजीत सामड़ सह चुनाव अधिकारी निशांत महतो को, गुदड़ी में मुख्य चुनाव अधिकारी बसंत प्रधान सह चुनाव अधिकारी गोपाल गंजू को, गोईलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक सह चुनाव अधिकारी रवींद्र प्रसाद गुप्ता को, मनोहरपुर में मुख्य चुनाव अधिकारी आलोक रंजन सिंह सह चुनाव अधिकारी राजकुमार लोहार को, आनंदपुर में मुख्य चुनाव अधिकारी अमरेश प्रधान सह चुनाव अधिकारी रामकृपाल प्रधान को बनाया गया है.

चक्रधरपुर नगर में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रेम प्रधान बने

इसी तरह से चक्रधरपुर नगर में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रेम प्रधान और सह चुनाव अधिकारी संजय पासवान को, चक्रधरपुर ग्रामीण में मुख्य चुनाव अधिकारी पवन शंकर पांडे व सह चुनाव अधिकारी रतन बोदरा को, टोकलो में मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक दास और सह चुनाव अधिकारी पंडित महतो को बनाया गया है. बंदगांव में मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व विधायक शशि भूषण सामड़ व सह चुनाव अधिकारी राजेंद्र मछुआ को, कराईकेला में मुख्य चुनाव अधिकारी मालती गिलुवा व सह चुनाव अधिकारी हीरालाल खंडाईत को, चाईबासा नगर में मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक सारंगी व सह अधिकारी अक्षय खत्री को, चाईबासा ग्रामीण में मुख्य अधिकारी मनोज लेयांगी और सह चुनाव अधिकारी जय किशन बिरुली को बनाया गया.

झींकपनी में मुख्य चुनाव अधिकारी सतीश व सह चुनाव अधिकारी तरुण

इसी तरह झींकपनी में मुख्य चुनाव अधिकारी सतीश पूरी और सह चुनाव अधिकारी तरुण सवैंया को, खूंटपानी में पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा को मुख्य चुनाव अधिकारी और मांगता गोप को सह चुनाव अधिकारी, टोंटो में जेबी तुबिड को मुख्य चुनाव अधिकारी और मोहन तियू को सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है. हाटगम्हरिया में गीता बलमुचु को मुख्य चुनाव अधिकारी व देवेंद्र कुमार को सह चुनाव अधिकारी, तांतनगर में अनूप सुल्तानिया को मुख्य अधिकारी व दुर्गा चरण नाग को सह अधिकारी, मंझारी में बड़कुंवर गागराई को मुख्य चुनाव अधिकारी व वशिष्ठ प्रधान को सह अधिकारी, मझगांव में जयपाल कुंकल को मुख्य चुनाव अधिकारी व महेंद्र प्रसाद गोप को सह अधिकारी बनाया गया है.

कुमारडुंगी में धीरज सिंह को मुख्य अधिकारी बनाया

कुमारडुंगी में धीरज सिंह को मुख्य अधिकारी व विनय दास को सह अधिकारी, जगन्नाथपुर में भूषण पाट पिंगुवा को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं जीतू गुप्ता को सह अधिकारी बनाया गया है. सारंडा में शिवा बोदरा को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं सुकेश सिंह को सह अधिकारी, नोवामुंडी में अजीत सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं बाबूलाल मांझी सह अधिकारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें