चाईबासा.9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में सौमा घोष की शानदार शतकीय पारी की बदौलत आरके क्रिकेट अकादमी सोनुआ ने फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा को 50 रनों से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के मैच में टॉस आरके क्रिकेट अकादमी सोनुआ के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
आरके अकादमी सोनुआ के सौमा बनाये 161 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरके अकादमी सोनुआ के सौमा घोष की शानदार शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित तीस ओवर में सात विकेट खोकर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया. सौमा ने 12 चौके व तीन छक्के की मदद से 100 रन बनाये और अंत तक आउट नहीं हुआ. अन्य बल्लेबाजों में हिमांशु महतो ने 27 रन नाबाद व अभिनव महतो ने 12 रनों का योगदान दिया. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. फ्रेंड्स कोल्टस की ओर से राकेश गागराई ने 25 रन देकर चार विकेट हासिल किये. नयन हेंब्रम ने दो व अनीत रोशन कुजूर ने एक विकेट हासिल किये.फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा की पूरी टीम 111 पर ऑलआउट
इधर, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा की पूरी टीम 21.4 ओवर में 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज यश कुमार ने 28 रन, भूपेंद बलमुचु ने 27 रन व सिद्धार्थ मुंडा ने 19 रन बनाये. आरके अकादमी सोनुआ की ओर से रोबिन कोड़ा व समीरुद्दीन ने दो-दो, हिमांशु महतो, सौमा घोष व कप्तान अभिनव महतो को एक-एक सफलता हाथ लगी. जबकि तीन खिलाड़ी रन आउट हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है