Chaibasa News : यंग झारखंड को हरा सेरसा चक्रधरपुर क्वाफा में
9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता
चाईबासा.जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को खेले गए मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गया.चाईबासा के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने निर्धारित 30 ओवर में 202 रन बनाये. टीम की ओर से अरविंद ने 13 चौके और एक छक्का की मदद से 81 बनाये. अन्य बल्लेबाजों में विकेटकीपर बल्लेबाज साहिल जायसवाल ने दो चौके एवं एक छक्का की सहायता से 34 रन, कमलेश ने तीन चौके एवं दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन एवं यशस्वी मिश्रा ने दो चौके एवं एक छक्का की सहायता से 24 रनों का योगदान दिया. टीम की ओर से डेविड सांगा ने 30 रन देकर दो विकेट हासिल किया, जबकि ए पवन कुमार एवं अमित दास ने एक-एक विकेट लिया.
सेरसा चक्रधरपुर ने 203 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया
लक्ष्य का पीछा करते हुए सेरसा चक्रधरपुर के उद्घाटक बल्लेबाज कमल ने आठ चौके एवं एक छक्का की मदद से 67 रन बनाये. पवन कुमार ने एक चौका एवं दो छक्के की सहायता से 22 नाबाद रन तथा प्रकाश सीट ने तीन चौके की मदद से 19 रन बनाये. यंग झारखंड क्रिकेट क्लब की ओर से यशस्वी मिश्रा ने 17 रन देकर दो विकेट, कप्तान सन्नी मिश्रा ने 35 रन देकर दो विकेट तथा अयान कुमार ने 63 रन देकर दो विकेट हासिल किए. सेरसा चक्रधरपुर ने निर्धारित ओवर से पहले 203 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है