Chaibasa News : अशोक कुमार जैन नॉकआउट क्रिकेट आज से

चाईबासा : क्वार्टर फाइनल तक के सभी मैच 30-30 ओवर के होंगे

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:45 PM

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से रविवार से 9वीं अशोक कुमार जैन नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में होगी. उद्घाटन मैच गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा का मुकाबला नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा से होगा. इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला क्रिकेट संघ से निबंधित कुल 22 क्लब भाग लेंगे. नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाले इस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक के सभी मैच 30-30 ओवरों के खेले जायेंगे, जबकि दोनों सेमी फाइनल व फाइनल मैच 35-35 ओवर के होंगे. जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी सीट के अनुसार सभी टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-ए में गत वर्ष की विजेता टीम सेरसा चक्रधरपुर को, जबकि ग्रुप- बी में उपविजेता टीम मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा को रखा गया है.

कल होगा मेघाहातुबुरु क्लब का राइवल क्रिकेट से मुकाबला

उद्घाटन मैच 29 दिसंबर को जबकि 30 दिसंबर को मेघाहातुबुरु क्रिकेट क्लब का मुकाबला राइवल क्रिकेट क्लब गुवा से होगा. वहीं, 02 जनवरी को लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा से, 03 जनवरी को स्टूडेंट क्लब चाईबासा का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से व 0 4 जनवरी को देवेंद्र मांझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से होगा. इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 23 जनवरी से प्रारंभ होंगे, जबकि सेमीफाइनल मैच क्रमश: 29 व 30 जनवरी को व फाइनल मुकाबला रविवार 02 फरवरी को खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version