Chaibasa News : बैड मंकी को हरा अश्विनी एफसी की टीम बनी विजेता
जैंतगढ़ में यूनिटेट क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
तांतनगर. खेल को खेल की भावना से खेलें और खेल से मित्रता बढ़ती है. यह बातें बतौर मुख्य अतिथि विधायक निरल पूर्ति ने तांतनगर प्रखंड के यूनिटेट क्लब केसी बासा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही. उन्होंने कहा राज्य सरकार खिलाड़ियों के करियर सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच बैड मंकी बनाम अश्विनी एफसी के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूटआउट में अश्विनी एफसी ने बैड मंकी को 2-3 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. तीसरे स्थान पर चरण ब्रदर्स तथा चौथे स्थान पर रुताईसाई एफसी रहा. विजेता टीम को खस्सी और 20 हजार, उपविजेता टीम को खस्सी और 15 हजार देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को खस्सी और 7-7 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर जिप सदस्य जवाहर बोयपाई, प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका, मुखिया सरिता बाडरा, सुखलाल सरदार, देव कुमार बंदा, पोरेश पूर्ति, बुधराम कारोवा, हरि गोप, बुधनेश्वर गोप, चंद्रमोहन पूर्ति, रामहरि गोप आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है