Chaibasa News : सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें
चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में विधिक सशक्तीकरण शिविर का आयोजन
चाईबासा.चाईबासा के जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में विधिक सशक्तीकरण शिविर का आयोजन हुआ. शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-प्राधिकार के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर व डीसी कुलदीप चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में कुल 68,752 लाभुकों के बीच 159 करोड़ 92 लाख 40 हजार 681 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
पीएलवी समस्याओं के समाधान के लिए सजग : जिला जज
मो शाकिर ने कहा कि प्राधिकार के द्वारा निःशुल्क विधिक सेवाएं जन-जन पहुंचायी जा रही हैं. पंचायत स्तर पर पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) अधिकार मित्र भी कार्यरत हैं, जो समस्याओं के समाधान के लिए सजग हैं. मासिक और राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से भी लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं.
कार्यक्रमों का लाभ सीधे आम जनता को मिलता है : डीसी
डीसी ने कहा ऐसे कार्यक्रमों का लाभ सीधे आम जनता को मिलता है और इस सशक्तीकरण शिविर के द्वारा परिसंपत्तियों के वितरण के साथ ही उन्हें विधिक रूप से अपनी जानकारी में वृद्धि कर पाने का अवसर मिला है. विभिन्न विभागों के स्टॉल पर लोग सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.ये थे मौजूद
प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्य भूषण ओझा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार, रेलवे दंडाधिकारी मंजीत कुमार साहू, सदर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुप्रिया रानी तिग्गा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है