25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : व्यापार में आदिवासियों का रुझान बढ़ा, अलग से औद्योगिक नीति बने

मतकमहातु पंचायत भवन में आदिवासी उद्यमियों का पंजीकरण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चाईबासा.चाईबासा के मतकमहातु पंचायत भवन में ट्राइबल इंडियन चेंबर आफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री केपश्चिमी सिंहभूम चैप्टर द्वारा मडकमहातु पंचायत भवन में आदिवासी उद्यमियों का उद्योग पंजीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी युवाओं को व्यापार के प्रति जागरूक करना एवं व्यापार के लिए इच्छुक युवाओं को उनके संस्थाओं का पंजीकरण कर व्यवसाय प्रारंभ कराना, उन्हें हैंड होल्डिंग सपोर्ट देना, व्यापार के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देना, साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना था. कार्यक्रम में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड से मोहम्मद जीशान एवं सहयोगी शामिल रहे. वहीं टिक्की से पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर के सचिव अनमोल पिंगुआ, अध्यक्ष रामेश्वर बिरुवा, महेंद्र लगुरी व रिमिल पारिया उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में तकरीबन 20 नये उद्यमियों का पंजीकरण किया गया. टिक्की के सचिव अनमोल पिनगुवा ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज आदिवासी समाज को आर्थिक समृद्धि की ओर ले जाने में व्यापार के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. आदिवासी युवाओं को व्यापार के क्षेत्र में आगे आना होगा.

केंद्र ने प्रोक्योरमेंट पॉलिसी में 4% आरक्षण का प्रावधान बनाया

कहा कि व्यापारियों के लिए सरकार ने सरल प्रक्रिया बनायी है. राज्य व केंद्र सरकार ने आदिवासी युवाओं को उद्योग व्यापार के क्षेत्र में लाने के लिए सरकार की प्रोक्योरमेंट पॉलिसी में 4% आरक्षण का प्रावधान बनाया है. साथ ही महिलाओं को भी 3% की हिस्सेदारी दी गयी है. आज ट्राइबल चेंबर पूरे भारतवर्ष में तकरीबन 15 राज्यों में कार्य करते हुए आदिवासी युवाओं को उद्योग व्यापार से जोड़ने का काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि युवाओं को व्यापार में मदद पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण से लेकर ऋण की व्यवस्था में भी ट्राइबल चेंबर द्वारा मदद की जाती है. बताया कि आज आदिवासी युवा तेजी से व्यापार की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को आदिवासी उद्यमिता बोर्ड का गठन एवं आदिवासियों के लिए अलग से औद्योगिक नीति बनानी चाहिए. जबकि टिक्की द्वारा समय-समय पर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को परामर्श के अलावा मांग भी की जाती रही है. ट्राइबल चेंबर कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सूक्ष्म एवं अति सूक्ष्म उद्यम पर काम कर रही है.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में मनीष अल्डा, अनमोल हेंब्रम, मंकी टुबिड़, रंजीत किंडो और एनगुलिका एक्का, आकाश हेंब्रम, मरियम मिंज व हरीश कुंकल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें