कोल्हान विवि : बीएड शिक्षकों को एक सप्ताह में वेतन भुगतान का आश्वासन
केयू के चार कॉलेजों के बीएड शिक्षक कुलपति व कुलसचिव से मिले
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के चार बीएड कॉलेजों के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कुलपति सह कोल्हान आयुक्त और कुलसचिव से मिला. उन्हें जनवरी से वेतन भुगतान नहीं होने की जानकारी दी. जल्द से जल्द भुगतान का आग्रह किया. कुलपति व कुलसचिव ने शिक्षकों को एक सप्ताह में अप्रैल तक की सैलरी आंतरिक स्रोत से देने की बात कही. इसे राजभवन से अनुमोदन कराया जायेगा. वहीं, बाद में सिंडिकेट से बजट पास कराने के लिए स्वीकृति के लिए राजभवन भेजा जायेगा. प्रतिनिधिमंडल पहले कुलपति से मिला, उसके बाद कुलसचिव से.
सभी चार कॉलेजों में दो यूनिट चलती है
ज्ञात हो कि वोकेशनल सेल के अंतर्गत सेल्फ फाइनांस कोर्स के तहत संचालित बीएड कोर्स की पढ़ाई विश्वविद्यालय के महिला कॉलेज चाईबासा, बहरागोड़ा कॉलेज, ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फाॅर वीमेन व को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में होती है. इसमें सभी कॉलेजों में बीएड की दो यूनिट चलती है. एक यूनिट में 100 विद्यार्थी होते हैं.
आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं शिक्षक
शिक्षकों ने कहा कि बीएड विभाग के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं होने से वे परेशान हैं. बीएड का अपना फंड है, जिसमें करोड़ों रुपये पड़े हैं. नियमित वेतन नहीं मिलने से शिक्षक आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं. इसकी वजह से कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड शिक्षकों में निराशा है. शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के सीवीसी डॉ. संजीव आनंद से भी मुलाकात की.
बीएड शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष डॉ राजू ओझा, फ्लोरेंस बेक, डॉ इरशाद खान, डॉ महेंद्र प्रसाद , डॉ विनय चंद्र पाठक, मनोज कुमार, कार्तिक चंद्र साव, पूनम कुमारी, अजीत दुबे, मुन्ना मुखी, बिरु पक्ष महतो, भीम कुमार राम, मोबारक करीम हाशमी, डॉ राजीव लोचन नमता, डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, धनंजय कुमार, मदन मोहन मिश्रा, असित रॉय, अवंती कुमारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है