Chaibasa News : युवा क्लब कुकड़ाडीह को हरा बाइसाइ बना विजेता

बंदगांव के मतकमबेड़ा में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:54 PM

बंदगांव. नेहरू युवा केंद्र की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड के मतकमबेड़ा मैदान में किया गया. इसका समापन सोमवार को हुआ. इस मौके पर खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता, 200 मीटर की दौड़, रस्सी कूद का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्वामी विवेकानंद युवा क्लब बाइसाइ और स्वामी विवेकानंद युवा क्लब कुकड़ाडीह के बीच खेला गया. इसमें विवेकानंद युवा क्लब बाइसाइ ने कुकड़ाडीह को हरा दिया.

युवाओं की 400 मीटर दौड़ में राकेश अव्वल

युवाओं की 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राकेश बोदरा और द्वितीय स्थान लालसिंह बोदरा, युवाओं के लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान राहुल बोदरा और द्वितीय स्थान सुधीर समाड़ को मिला. महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जगमनी एंड टीम को और दूसरे स्थान चांदनी एंड टीम को मिला. रस्सी कूद में प्रथम स्थान नामसी बांकिरा और दूसरे स्थान सालमी बोदरा, महिला वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान जगमनी बोदरा और द्वितीय स्थान सालमी बोदरा को मिला. सभी विजेताओं को जर्सी, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया. सभी विजेता जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

मुख्य अतिथि गांव के मुंडा कजुरा बोदरा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी. इस मौके पर शशिभूषण बोदरा, सुरसिंह हांसदा, पंकज प्रजापति, दिनेश प्रधान, जीवन बांकिरा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version