16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : आर्मी एफसी को हरा बम बम भोले क्लब बना विजेता

गोपीनाथपुर मैदान में बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को मिला 70 हजार रुपये प्रतिनिधि, चक्रधरपुर नवयुवक संघ की ओर से गोपीनाथपुर मैदान में पांच दिवसीय भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव एवं विशिष्ट अतिथि में नेता रामलाल मुंडा मौजूद थे. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसके बाद बम बम भोले क्लब निश्चिंतपुर व आर्मी एफसी हतनातोडांग के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें बम-बम भोले फुटबॉल क्लब निश्चिंतपुर ने 2-0 गोल से आर्मी एफसी हतनातोडांग को पराजित कर प्रतियोगिता का विजेता बना. वहीं आर्मी एफसी हतनातोडांग की टीम उपविजेता रही. विजेता टीम को एक लाख रुपये व उपविजेता टीम को 70 हजार रुपये देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम जेसी-77 फुटबॉल क्लब, चौथे स्थान पर डीजेबुरू हो फुटबॉल क्लब को 35-35 हजार रुपये एवं पांचवें, छठवें, सातवें व आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को 10-10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. हारने वाले खिलाड़ी निराश न हों, फिर मौका मिलेगा : सुखराम मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि खिलाड़ी छोटे से मैदान में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर बड़े मैदान तक जाते हैं. इसलिए हारने वाले कभी निराश ना हों, उन्हें फिर मौका मिलेगा. बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर सकते हैं. उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि नवयुवक संघ गोपीनाथपुर के युवा मिलकर इस तरह के फुटबॉल मैच का आयोजन करते हैं. इसकी जितनी भी सराहना की जाये, कम है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में धीरज महतो, भीमसेन महतो, निरंजन महतो, राहुल मांझी, राजकुमार महतो, दीपक महतो, अनिल मुंडा, अर्जुन मुंडा, साधु प्रधान, कादेराम मांझी, हेमंत मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें