15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chiabasa News : लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता पर बम-बम भोले निश्चितपुर का कब्जा

क्रिसमस के मौके पर बुढ़ीगोड़ा में पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

चक्रधरपुर. क्रिसमस के मौके पर कल्याण मंच की ओर से बुढ़ीगोड़ा में पांच दिवसीय लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गुरुवार को इसका फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच बम-बम भोले निश्चितपुर व धनेश्वर स्पोर्टिंग सिलफोड़ी के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. पेनाल्टी शूटआउट से बम बम भोले की टीम 3-1 से विजय रही. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. करीब 30 हजार से अधिक दर्शक इस फाइनल मैच को देखने पहुंचे थे. फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव के हाथों विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. विधायक ने विजेता टीम को दो लाख रुपये और उप विजेता टीम को एक लाख तीस हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. वहीं 40 प्लस की विजेता टीम मॉर्निंग स्टार जमशेदपुर की टीम को 40 हजार तथा उपविजेता टीम अलिवा एसपी सीकेपी को 25 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. वहीं धरम हेंब्रम को मैन ऑफ द सीरीज, तरुण महतो को वेस्ट गोलकीपर, विकास नायक को वेस्ट स्कोरर का पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर सन्नी उरांव, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, रफाइल बोदरा, सूरज, रतन लाल बोदरा, मेलानी बोदरा समेत काफी संख्या आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.

जमीन उपलब्ध होते ही बनेगा स्टेडियम : सुखराम उरांव

बुढ़ीगोड़ा कल्याण मंच की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि जमीन उपलब्ध होते ही स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. कल्याण मंच बुढ़ीगोड़ा के आयोजन समिति सफलता पूर्वक इतने बड़े मुकाबला को संपन्न कराया. इसके लिये धन्यवाद के पात्र हैं. इस फुटबॉल प्रतियोगिता को देखने के लिये दूसरे जिला से लोग आते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जायेगी. बुढ़ीगोड़ा कल्याण मंच ने खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने का काम किया है. इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में मनोबल बढ़ता है. आपसी भाईचारा बढ़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें