20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : चिरिया माइंस से लौह अयस्क के परिवहन पर आरइओ विभाग ने लगायी रोक

कोलबोंगा, गिडुंग होते हुए लौह अयस्कों का परिचालन 17 नवंबर से शुरू हुआ था

प्रतिनिधि, मनोहरपुर प्रखंड के कोलबोंगा, गिडुंग होते हुए सेल की चिरिया माइंस से लौह अयस्कों के परिचालन की अनुमति ग्रामसभा के जरिए ग्रामीणों ने 17 नवंबर को दी थी. इसके बाद परिवहन शुरू हो गया था. अब उक्त सड़क पर अयस्क लदे वाहनों के परिचालन पर ग्रामीण कार्य विभाग ने रोक लगा दिया है. इसे लेकर विभाग ने एक पत्र जारी किया है. इस वजह से बुधवार से इस मार्ग से लौह अयस्कों का परिचालन दोबारा ठप हो गया है. जानकारी के अनुसार इसे लेकर 17 नवंबर को मनोहरपुर साइडिंग स्थित सेल के गेस्ट हाउस में सेल अधिकारियों, माइंस ठेकेदार नारायणी संस के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई थी. इसमें 14 सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी, परंतु विभाग द्वारा पत्र जारी होने के बाद से अब इस सड़क से लौह अयस्क लदे वाहनों के परिचालन पर ग्रहण लग गया है. इससे पहले भी पाथरबासा होते हुए लौह अयस्क लदे वाहनों के परिचालन पर 25 अक्तूबर से वन विभाग ने रोक लगा दी थी. करीब एक माह तक माइंस से परिवहन कार्य ठप था. फिर सेल ने गिडुंग होकर अयस्क लदे वाहनों के परिचालन को लेकर प्रयास किया. परंतु यह प्रयास भी बेकार साबित हुआ है. मुख्य अभियंता, जेएसआरआरडीए, रांची द्वारा निर्देश दिया गया है कि उक्त पथ से लोडेड वाहनों के आवागमन के लिए मुख्य अभियंता, जेएसआरआरडीए, रांची से अनुमति लेने के बाद ही आवागमन कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें