Chaibasa News : बार एसोसिएशन का चुनाव आज, 35 वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
चक्रधरपुर. बार भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा मतदान
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर बार एसोसिएशन का चुनाव 16 नवंबर (शनिवार) को होना है. चक्रधरपुर बार एसोसिएशन भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद काउंटिंग होगी. 35 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चुनाव में सुमन चौरसिया व मदन लाल कुमार अध्यक्ष पद के दावेदार हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष सुब्रत प्रधान व सुरेश प्रसाद सिंह, सचिव पद के लिए मुरारी प्रधान व अनंत महतो, सह कोषाध्यक्ष पद के लिए ज्ञानेंद्र कांडेयांग व कदमा बोदरा आमने-सामने हैं. जबकि संयुक्त सचिव के पद पर अभिषेक प्रताप (प्रशासक), दिलीप प्रधान (लाइब्रेरियन) के बीच मतदान होना है. जबकि कोषाध्यक्ष पद में प्रमोद बेहरा, गवर्निंग काउंसिल पद पर लक्ष्मी देवी महतो, विद्या सागर मिश्रा, हरपद प्रमाणिक, मो नासिर व आशुतोष मिश्रा निर्विरोध चुने जा चुके हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व सह कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव होना है. चुनाव गुप्त मतदान से होगा, जिसकी तैयारी लगभग पुरी हो चुकी है. सभी प्रत्याशियों ने जीत के बाद समस्या का समाधान का प्रण लिया है.बार भवन का निर्माण कराना पहली प्राथमिकता :
मदन लाल कुमार अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे मदन लाल कुमार ने कहा कि जीत कर बार भवन का निर्माण प्राथमिकता होगी. सिविल कोर्ट के भवन में बार चल रहा है. सरकार से वार्ता कर बार भवन का निर्माण कराया जायेगा. सरकार नहीं करेगी, तो बार अपने पैसे से जमीन खरीद कर निर्माण करेगा. वकीलों को सभी सुविधा देने पर जोर दिया जायेगा. अधिवक्ता के निधन पर बार से 85 हजार दिये जाते हैं, जिसे बढ़ाकर डेढ़ लाख करने का प्रयास होगा. असाध्य रोग के लिये 50 हजार रुपये मदद की जायेगी. वकीलों का आइकार्ड के अलावे अन्य सुविधा पर ध्यान दिया जायेगा.अधिवक्ताओं को सेवानृवित्त होने पर पेंशन की सुविधा मिले :
सुमन कुमारअध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता सुमन कुमार चौरसिया ने कहा कि उनकी जीत होती है तो सबसे पहले बार का अपना भवन व जमीन पर जोर देंगे. बार भवन के साथ अधिवक्ताओं को पूरी सहूलियत मिले, ऐसा काम किया जायेगा. साथ ही अधिवक्ताओं की सेवानिवृत्त होने पर पेंशन की राशि व मेडिकल की सुविधा मिले, इस पर कार्य किया जायेगा. अधिवक्ता के निधन के बाद नियत राशि उनके परिवार को आसानी से मिल सके, ताकि उसके परिवार को किसी तरह की परेशान न हो.अधिवक्ताओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराना प्राथमिकता :
सुब्रत कुमार प्रधानसुब्रत प्रधान इस बार उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीत कर अधिवक्ताओं के सभी सुविधा मुहैया करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. बार एसोसिएशन में पहली बार अध्यक्ष बना, तो साथियों के सहयोग से न्यायालय का उद्घाटन और चालू कराया जा सका. अब जेल उद्घाटन, सिविल कोर्ट में और जज की नियुक्ति, मजिस्ट्रेट की बढ़ोतरी के साथ कोर्ट सुचारू रूप से चालू कराने के लिए तमाम खामी को जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे. जूनियर वकीलों को सही मार्गदर्शन देना, आर्थिक सहयोग देकर उन्हें एक उचित माहौल देना तथा बहुप्रतीक्षित मांग पोड़ाहाट जिला को भी जल्द धरातल में उतारने का काम किया जायेगा.बार भवन व अन्य सुविधाओं पर रहेगा फोकस :
सुरेश प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष पद का बार एसोसिएशन की चुनाव लड़ रहे सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव जीत कर बार भवन का निर्माण कराना व अन्य सुविधाओं पर विशेष फोकस रहेगा. वैसे अधिवक्ता जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें यथासंभव मदद पहुंचाना, बार एसोसिएशन की तमाम सदस्याें के साथ विचार-विमर्श कर अधिवक्ताओं की सुविधा पर जोर देना, अधिवक्ता क्लब बनाना समेत कई बिंदुओं पर कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है