Chaibasa News : काबिल बनो, कामयाबी आपके पीछे आयेगी : मार्शल चांपिया
पीजे शिशु मंदिर में श्रद्धा और सम्मान के साथ विजय दिवस मना
चाईबासा. चाईबासा के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को श्रद्धापूर्वक विजय दिवस मनाया गया. इसका शुभारंभ ””””नायक”””” पद से सेवानिवृत्त मीर मार्शल चांपिया, एसएसआइजीडी, सीआरपीएफ सीताराम सावैयां, सह विभाग निरीक्षक ब्रेन कुमार टुडू व प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों ने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों का आत्मसमर्पण करवाया. देश पर जब भी ऐसी कोई आपदा आयी है, देश के वीर जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए मर मिटने को तैयार हो गये. विद्या भारती योजना में भी हम ऐसे ही बालकों के निर्माण की बात करते हैं जो देशभक्ति व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो. ””””नायक”””” पद से सेवानिवृत्त वीर मार्शल चांपिया ने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि दुश्मनों से लड़ना उतना कठिन नहीं है, जितना कि प्राकृतिक विकट परिस्थिति से लड़ना. मैंने माइनस 17 डिग्री तापमान में रहकर अपनी सेवा दी है. उस समय मेरे मन में सिर्फ देश की सुरक्षा करने का जज्बा था. इस पावन अवसर पर मैं बच्चों को अच्छी पढ़ाई-लिखाई पूर्णकर के देश की सेवा करने का सलाह दूंगा. उन्होंने कहा कि पहले काबिल बनो, कामयाबी आपके पीछे चली आयेगी. दूसरे सेवानिवृत्त सीआरपीएफ के जवान सीताराम सवैयां ने भी अपनी सेवा के दौरान सुखद व दुखद घटनाओं का उल्लेख किया. विद्यालय के आचार्य शशि रंजन ने विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि हमें उन वीर सैनिकों का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने विकट परिस्थिति में भी देश की सुरक्षा में अपनी जान की बाजी लगा दी. इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है