Chaibasa News : भारत भवन समिति के पूजा पंडाल में दिखेगा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चक्रधरपुर : बंगाल के कारीगर एक माह से तैयार कर रहे पूजा पंडाल का निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 12:09 AM

चक्रधरपुर.

श्री श्री भारत भवन दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण के संदेश को दर्शाया जा रहा है. लगभग दो लाख रुपये की लागत से इस पूजा पंडाल को तैयार किया जा रहा है. पूजा पंडाल में कौन सा पेड़ एक दिन में कितना ऑक्सीजन तैयार कर मनुष्य जीवन में प्राण रक्षक बनता है. पेड़ क्यों नहीं काटना चाहिए. प्रत्येक मनुष्य को पेड़ क्यों लगाना चाहिए. नीम, बरगद, पीपल, जामुन, आम, गुलर आदि पेड़ों के महत्व को बताया जायेगा. लगभग एक माह से पूजा पंडाल निर्माण की तैयारी चल रही है. इसके लिए बंगाल के कारिगरों को बुलाया गया है. समिति द्वारा विद्युत सज्जा पर एक लाख रुपये खर्च किया जा रहा है. ओवरब्रिज के बगल वाले रोड से शानदार आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है.

विद्युत सज्जा का मुख्य गेट 40 फीट का बनाया

विद्युत सज्जा का मुख्य गेट 40 फीट का बनाया गया है. जो काफी आकर्षक है. ओवरब्रिज में लाइटिंग की जा रही है. पश्चिमी बंगाल के खड़गपुर के बालीचक्र से मां भगवती की प्रतिमा को मंगवाया गया है. सड़क मार्ग से मां दुर्गा, गणेश लक्ष्मी व कार्तिक व सरस्वती की प्रतिमा को लाया गया है.

पूजा पंडाल होगा आकर्षण का केंद्र : मुन्ना बोस

श्री श्री भारत भवन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना बोस ने बताया कि पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र रहेगा. पूजा पंडाल में पर्यावरण संरक्षण को दर्शाया जा रहा है. पेड़-पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है. यदि पेड़-पौधे ना हों, तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं. इसलिए जीवन के लिए हम सबको पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए, इसे दर्शाया गया है. ………………..

श्री श्री भारत भवन दुर्गा पूजा समिति

पंडाल का बजट : दो लाख रुपयेमूर्ति का बजट : 80 हजारलाइटिंग का बजट : एक लाख

स्थापित : 1960………………………

श्री श्री भारत भवन दुर्गा पूजा समिति

संरक्षक : विनय दत्ता व सौरभ अग्रवाल

अध्यक्ष : मुन्ना बोस, सचिव- विनय मिश्रा व सह सचिव दीपक सिंह, उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, अभिजीत चटर्जी, सदस्य श्रीकांत मजुमदार, राहुल दास, श्यामल दास, शिवजी सिंह, राकेश सिंह, विनय बर्मन, दीनू राय, राकेश सिंह, बिनु घोष, टापू नाग, तापस राय, शुभम शर्मा, अमित सिंह, बंटी सिंह, संतोष रजक, संजय पंडित.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version