Chaibasa News : सुरक्षा बलों पर हमले की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 21 आइइडी बरामद
चाईबासा : कराईकेला के जंगल में सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिये लगाये गये थे बम
चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला के सेरेंगदा गांव के पास जंगल में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 21 आइइडी बरामद किया. मौके पर ही बम निरोधक दस्ते ने सुरंग (नक्सली डंप) में लगे आइडडी को नष्ट कर दिया. बताया जाता है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सुरंग में आइइडी लगाया था. साथ ही सुरंग को ध्वस्त कर दिया गया. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरंग से 2 केजी के 12 और एक केजी के 9 आइइडी के साथ जिलेटिन के 55 स्टिक भी बरामद किये गये हैं.
क्षेत्र में मिसिर बेसरा, अनमोल व मोछू सक्रिय
एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसे लेकर जिला पुलिस, कोबरा 209, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ के 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन व 11 बटालियन की टीमों ने संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चला रही है. पुलिस को यह सफलता इसी अभियान के क्रम में मिली है.नौ दिनों पूर्व टोंटो में छह तीर बम मिले थे
गौरतलब है कि 10 जनवरी से गोइलकेरा के कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, बोयपाइसांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुइया गांव के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया था. अभियान में टोंटों के तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच में जंगल में 12 जनवरी को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने छह तीर बम लगाये थे, जिसे बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है