Chaibasa News : पुलिया की रेलिंग से टकरायी बाइक, दो युवकों की हुई मौत
चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग के घाघरी गांव के पास हुआ हादसा
चाईबासा.चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाघरी गांव स्थित पुलिया की रेलिंग से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों शवों को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया. दूसरे दिन परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ागुइरा निवासी दुर्गा पूर्ति (28) के रूप में मृतक की पहचान की. वहीं, दूसरे शव की पहचान टोंटो थाना क्षेत्र के सागरकटा गांव निवासी के रूप में की, लेकिन उसका नाम नहीं पता चल पाया है.
दोनों गम्हरिया में काम करते थे
घटना की जानकारी मिलने पर दुर्गा के पिता व ग्रामीण रविवार सुबह सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त की. पिता बागुन पूर्ति ने बताया कि बेटे दुर्गा ने दो शादियां की हैं. बेटा छोटी पत्नी के साथ उसके ससुराल मुसाबनी के सोहदा गांव के दुर्गाबस्ती में रहता था. वह गम्हरिया (जमशेदपुर) में किसी कंपनी में मजदूरी करता था. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह दुर्गा अपने एक साथी के साथ बड़ागुइरा गांव आया था. कुछ देर घर में रहने के बाद फिर अपने साथी के साथ निकल गया. दूसरा युवक भी गम्हरिया में काम करता था. इधर, पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है. शाम तक कोई नहीं पहुंचा था, जिसके के कारण नाम का पता नहीं चल सका है.पिकअप के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल
चाईबासा.झींकपानी थाना क्षेत्र के कुदाहातु गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को धक्के मार दिया. जिससे बाइक सवार प्रताप गोप (39) और उसका चचेरे भाई कालीदास गोप घायल हो गये.दोनों झींकपानी थाना क्षेत्र के असुरा गांव के रहनेवाले हैं. घटना रविवार दिन के करीब तीन बजे की है. इस हादसे में प्रताप गोप का दाहिना पैर टूट गया है. जबकि कालीदास के दाहिने हाथ के अंगुलियों में चोट आयी है. बाइक कालीदास गोप चला रहा था. प्रताप ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई के साथ ससुराल जामदा से बाइक से घर असुरा लौट रहा था. इसी दौरान पिकअप वाहन धक्के मारकर फरार हो गया. प्रताप को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया.अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है