Chaibasa News : तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरायी, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

जगन्नाथपुर : जेटेया थाना अंतर्गत गागासाई के पास हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:08 AM
an image

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल स्थित जेटेया थाना अंतर्गत गागासाई के पास मंगलवार की शाम अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक मोगा सिंकू (24) और मंगल सिंह सिंकू (26) की मौत हो गयी. वहीं, मैरोम सिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों और घायलों की पहचान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सरबिल गांव निवासी के रूप में हुई है. बुधवार को पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

जेटेया साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मंगलवार की शाम जेटेया साप्ताहिक बाजार से बाइक से सरबिल लौट रहे थे. रास्ते में गागासाई गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टकरा गयी. लोगों ने बताया कि मोगा सिंकू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, मंगल सिंह सिंकू की नोवामुंडी अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. उसे अस्तपाल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घायल मैरोम सिंकू का नोवामुंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके हाथ में चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version