Chaibasa News : हाइवा से बचने में पेड़ से टकरायी बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर
चाईबासा. टाटा कॉलेज के पास होटल में नाश्ता कर तांबो लौट रहे थे, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के रहनेवाले हैं दोनों
चाईबासा.चाईबासा के तांबो स्थित खूंटकटी मैदान के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से बचने में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार सुबह की है. मृतक की पहचान अमन केराई और घायल मृत्युंजय टोपनो है. दोनों मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के रहनेवाला हैं. दोनों चाईबासा के तांबो में किराये के मकान पर रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, दोनों बुधवार की सुबह बाइक पर सवार होकर टाटा कॉलेज स्थित एक होटल में नाश्ता करने गये थे. नाश्ता के बाद दोनों वापस लौट रहे थे. इसी क्रम रास्ते में खूंटकटी मैदान के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा से बचने के क्रम में बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अमर केराई को मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. दोनों युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है