Chaibasa News : एनएच पर खड़े ट्रक से टकरायी बाइक, युवक की मौत, दो साथी घायल

चंपुआ : झुंपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर सुजुकला के पास हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:43 PM

जैंतगढ़.चंपुआ (ओडिशा) अनुमंडल के झुंपुरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर सुजुकला के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, उसके दो साथी घायल हो गये. घटना गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे की है.

जानकारी के अनुसार, जोड़ा थाना क्षेत्र के असइकेला निवासी राजीव बेहरा अपने गांव से बाइक पर दो साथी दुर्सू चंपिया और कुंज बिहारी के साथ झुमपुरा की ओर जा रहा था. सुजुकला के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी. घटना में तीनों युवक दूर फेंका गये. बाइक चालक राजीव बेहरा के सिर में गंभीर चोट आयी. अत्यधिक रक्त स्राव के कारण राजीव की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, अन्य दो को हल्की चोट आयी है. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया. दो साथियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. झुंपुरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की.

पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा युवक करंट लगने से नीचे गिरा, गंभीर

चाईबासा. टोंटो थाना क्षेत्र के केंजरा गांव में गुरुवार को पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा युवकबिजली का झटका लगने से पोल से नीचे गिर गया. घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है. घायल युवक तालासाई निवासी दामु हेस्सा (26) को चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने बताया कि गांव के दो घरों में बिजली नहीं थी. ग्रामीणों के कहने पर वह गांव स्थित ट्रांसफार्मर के पास पोल पर चढ़कर बिजली तार को जोड़ रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया. उसके सिर और पैर में चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version