Chaibasa News : बकरी को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
घायल राजू पूर्ति और संजीत नायक पुरनापानी का रहने वाले हैं
मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के कमारबेड़ा गांव के पास बकरी को बचाने में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है. घायल युवकों में पुरनापानी निवासी राजू पूर्ति (32) और संजीत नायक (29) हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों एक ही बाइक से चिरिया से मनोहरपुर आ रहे थे. इसी दौरान कमारबेड़ा गांव के पास सड़क पर अचानक बकरी आ गयी. इसमें दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.
स्कूटी स्किड करने से दो युवतियां घायल
मनोहरपुर. मनोहरपुर चिरिया मुख्य मार्ग पर टिमरा-दूरदूरी जंगल के समीप स्कूटी स्किड करने से दो युवती गिरकर घायल हो गयी. दोनों युवतियों का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. घायल 17 वर्षीय खुशबू सुंडी एवं 26 वर्षीय अनीता बागे मनोहरपुर थाना के साइडिंग की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक दोनों युवती स्कूटी से टिमरा से घर लौट रही थी. इस दौरान स्कूटी तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दोनों घायल हो गयी.टाटा मैजिक के धक्के से बच्चे का हाथ टूटा
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के हिजिया गांव में टाटा मैजिक के धक्के से 5 वर्षीय बच्चे का हाथ टूट गया. वाहन मालिक घायल बच्चा का इलाज कराने से मुकर गया. पैसे के अभाव घायल बच्चा का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को हिजिया गांव निवासी उदय अंगारिया का पांच वर्षीय पुत्र पांडु अंगारिया घर के पास खेल रहा था. इस दौरान टाटा मैजिक ने बच्चे को धक्का मार दिया. इसके बाद परिजनों ने वाहन मालिक से कहा कि बच्चे का इलाज कराने में मदद करें. वाहन मालिक पहले हां बोला, फिर बाद में मुकर गया. घटना की सूचना पाकर सामाजिक कार्यकर्ता सिंगराय जोंको अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. कहा कि वाहन मालिक यथाशीघ्र बच्चे का इलाज में मदद करे, नहीं तो थाने में शिकायत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है